The tunnel under construction collapsed- मैनेजर की सूझबूझ से कैसे बची कर्मचारियों की जान, देखिए घटनाक्रम का विडियो | 🅱️ Navbharat News India
Himachal Pradesh के शिमला में एक बड़ी घटना पेश आई है। परवाणू से शिमला के लिए निर्माणाधीन फोरलेन परियोजना के अंतर्गत संजौली के चलौंठी में स्थित टिटरी Tunnel अचानक भरभराकर गिर गई। बताया जा रहा है कि शाम से ही यहां पत्थर और मिट्टी गिरने की शुरूआत हो गई थी, जिसके बाद टनल में काम कर रहे सभी कर्मचारियों और मशीनरी को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया था।
Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured
एनएचएआई के प्रोजैक्ट मैनेजर अचल जिंदल ने बताया कि जहां टनल का पोर्टल बन रहा था, वहां मलबा डंप हो गया था। पोर्टल को मजबूत करने का काम चल रहा था लेकिन तेज बारिश में टनल के पोर्टल पर लैंडस्लाइड हो गया और ये घटना पेश आई। फिलहाल घटना में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है। राहत कार्यों के लिए टीमें मौके पर तैनात हैं और स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश की जा रही है।
बता दें कि शिमला में इन दिनों टनल निर्माण का कार्य चल रहा है, जिसमें मल्याणा से चलौंठी तक के फोरलेन की टनल शामिल हैं। हैलीपेड के समीप बन रही टनल के गिरने से लोगों में डर और चिंता का माहौल है। प्रशासन स्थिति की समीक्षा कर रहा है और सुरक्षा उपायों को लेकर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

Do Read-