🅱 नवभारत न्यूज इंडिया
गोंडा में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस Train के कोच पटरी से उतर गई। जानकारी के मुताबिक 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।
https://www.youtube.com/channel/UCfRF2IVxvrpdbiBJ-SsepOQ
गोंडा के पास झिलाही रेलवे स्टेशन के नजदीक डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस Train डिरेल हो गई है। ट्रेन (Train) के पटरी से उतरते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है। रेलवे की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार दोपहर करीब दो बजकर 30 मिनट पर 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की 12 बोगियां पटरी से उतर गई। इस हादसे के बाद इस रूट पर अप और डाउन लाइन दोनों प्रभावित है। यहां यातायात रोक दिया गया है। रेलवे ने आनन-फानन में हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर
बुलेटिन संख्या-01
गोरखपुर 18 जुलाई, 2024 पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खण्ड पर मोतीगंज-झिलाहीं स्टेषनों के मध्य डाउन लाइन पर 15904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के अवपथन के फलस्वरूप गोण्डा से दुर्घटना राहत चिकित्सा यान दुर्घटना स्थल पर पहुंच गई है। राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। रेल यात्रियों की मदद एवं अन्य जानकारी हेतु रेलवे द्वारा हेल्प लाइन नम्बर जारी किये गये हैं।
1. गोण्डा – 8957400965
2. लखनऊ – 8957409292
3. सीवान – 9026624251
4. छपरा – 8303979217
5. देवरिया सदर- 8303098950
इस खण्ड पर चलने वाली निम्न गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन कर चलाया जा रहा है।
– 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है।
– 15653 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है।
(पंकज कुमार सिंह)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी
Do Read-
Pingback: Recitation of Hanuman Chalisa among the Tajis during Moharram in Unhel of Ujjain. Amazing example of Ganga-Jamuni culture in Muharram procession