Bullets were fired on तहसीलदार-पटवारी, गये थे ज़मीन नापने, जान बचाकर भागे अधिकारी, देखिए वीडियो में घटनाक्रम | 🅱️ Navbharat News India
Indore में अरबिदो हास्पिटल के पिछे अतिक्रमण हटाने पहुंचे तहसीलदार और पटवारी परदे दनादन Bullet चलाई गईं हैं। गोलियां चलने पर अधिकारी जान बचाकर भागे घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, घटना बाणगंगा थाना इलाके की है।
Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured
जानकारी के मुताबिक इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का मामला है कोर्ट के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने गए तहसीलदार और पटवारी पर वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने 12 बोर की बंदूक से फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि अरबिदो अस्पताल के मालिक विनोद भंडारी और सुरेश पटेल के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। आरोप है कि सुरेश पटेल ने अरबिदो अस्पताल की 7 एकड़ से ज्यादा जमीन पर कब्जा कर लिया था,
जिसे हाई कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन की टीम बुधवार को खाली कराने पहुंची थी। जेसीबी से मकानों और अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही थी, तभी वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने हवाई फायर कर दिया। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गोली चलती देख तहसीलदार और पटवारी मौके से जान बचाकर भागे।

तहसीलदार और पटवारी ने घटना की सूचना पुलिस को दी गई। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी, तभी वहां मौजूद गार्ड ने हवाई फायर कर दिया। गार्ड को हिरासत में लेकर पूछ ताछ की जा रही है।
Do Read-