दीवारों पर “POP” वाली पुटी व रसायनिक कलर, यूरिया, वाशिंग पाउडर से मावा बनाकर मिठाईयाँ तैयार की जा रहीं हैं देखिए विडियो में सब-कुछ | 🅱️ Navbharat News India

POP

दीवारों पर “POP” वाली पुटी व रसायनिक कलर, यूरिया, वाशिंग पाउडर से मावा बनाकर मिठाईयाँ तैयार की जा रहीं हैं देखिए विडियो में सब-कुछ | 🅱️ Navbharat News India

त्योहारों का सीजन चल रहा हैं और त्योहारों की असली खुशी अपनों को मिठाई खिलाकर ही होती हैं लेकिन ये मिठाइयां अगर मिलावटी होती हैं . मिलावटी मिठाइयां सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं क्योंकि आप जिन मिठाइयों को दूध, मावे और ड्राई फ्रूट्स से बना सोचते हैं, उसमें मिलावट खोर आरारोट, टेलकम पाउडर और एस्बेस्टस पाउडर आदि चीजें डालकर मिठाइयां तैयार करते हैं. यह मिलावटी मिठाइयां लोगों की सेहत के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकती है, इसलिए आप इनकी पहचान करना जरूरी है.

फेस्टिवल सीजन को देखते हुए खाद्य विभाग भी अब अलर्ट हो गया है विभाग की ओर से निगरानी रखी जा रही है ताकि लोगों को उच्च गुणवत्ता की मिठाइयां मिल सके.

Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured

खाद्य विभाग के मुताबिक फेस्टिवल सीजन के मद्देनजर खाद्य विभाग मिलावट करने वालों पर नजर बनाए हुए हैं. आने वाले त्योहारों को देखते हुए एंट्री पॉइंट और सप्लाई पॉइंट पर मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि उच्च गुणवत्ता को परख कर खाद्य पदार्थों को आगे सप्लाई किया जा सके. किसी भी खाद्य पदार्थों जैसे मिठाइयां, मावा, दूध, दही और पनीर आदि में मिलावट पाए जाने पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि मिलावट करने वाले लोग मिठाइयों में सीधे मिलावट नहीं करते हैं बल्कि उन चीजों में मिलावट करते हैं, जिससे मिठाई तैयार होती हैं, जैसे- दूध, शहद, दालें, मेवे, चीनी वगैरह में मिलावट की जाती है.

Follow Us On Instagram- https://www.instagram.com/navbharatnewsindia/

मिठाइयों में होती है इन चीजों की मिलावट
1- मिठाई बनाने वाले दूध में पानी/यूरिया/रंग/वॉशिंग पाउडर आदि मिलाया जाता है.

2- इसके घी में चर्बी मिलाई जाती है.

3- कई लोग मिठाइयों के मेवे में आरारोट, चीनी आदि मिलाते हैं.

4- बेसन आदि के लड्डू यानी जिन दालों से मिठाइयां बनती हैं, उनमें टेलकम पाउडर और एस्बेस्टस पाउडर मिलाया जाता है.

इन तरीकों से करें मिलावटी मिठाइयों की पहचान?

1- मिठाइयों में रंग लाने के लिए मेटानिल येलो और टारट्राजाइन मिलाया जाता है, जो किडनी के लिए बेहद खतरनाक होता है. अगर यह चीज मिठाई में मिली होती है, तो मिठाई का रंग हाथ में लेते ही लग जाता है.

2- अगर आप खोया खरीदते हैं और वह दानेदार होता है, तो वह मिलावटी हो सकता है.

3- आयोडीन की दो बूंद डालने पर अगर मेवे का रंग काला पड़ जाता है तो वह मिलावटी है.

4- मिठाइयों पर जो वर्क इस्तेमाल होता है, उसे जलाकर भी मिलावट की पहचान की जा सकती है.

5- केसर की मिठाइयों की पहचान आप ऐसे कर सकते हैं कि नकली केसर पानी डालने पर तुरंत रंग छोड़ देता है जबकि असली केसर कई घंटे तक भी रंग नहीं छोड़ता है. केसर के बेशकीमती होने के चलते केसर मिठाइयों में मिलावट की जा सकती है।

 

Do Read-

खतरनाक स्टंट से गुस्साए लोगों ने फ्लाई ओवर से दो Bike को नीचे फेंका देखिए विडियो में घटनाक्रम | 🅱️ Navbharat News India

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *