Airport पर यात्री को आया Heart Attack सुरक्षाकर्मी ने CPR देकर यात्री को बचाया, यात्री अर्शिद अय्यूब फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे देखिए विडियो में घटनाक्रम | 🅱️ Navbharat News India
हवाई अड्डे के टर्मिनल पर एक यात्री की जान बचाने का मामला सामने आया है.नई दिल्ली (Delhi) इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) से श्रीनगर के लिए उड़ान भरने जा रहे अर्शिद अयूब अचानक हार्ट अटैक के कारण गिर गए. इस समय पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की त्वरित प्रतिक्रिया टीम ने त्वरित CPR (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) देकर उनकी स्थिति को स्थिर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured
CISF के अधिकारियों के अनुसार, जब अर्शिद अयूब अचानक बेहोश हो गए, तो त्वरित प्रतिक्रिया टीम तुरंत हरकत में आई. उन्होंने बिना समय गंवाए CPR का उपयोग किया, जिससे उनकी स्थिति स्थिर हो गई. बाद में उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
यह घटना एक बार फिर से यह साबित करती है कि आपातकालीन स्थितियों में त्वरित और सही प्रतिक्रिया जीवन बचाने में कितनी महत्वपूर्ण हो सकती है. CISF की त्वरित प्रतिक्रिया टीम की तत्परता और उनके द्वारा दी गई तुरंत चिकित्सा सहायता ने अर्शिद अयूब की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
Follow Us On Instagram- https://www.instagram.com/navbharatnewsindia/
CISF ने इस घटना के बाद एक बयान जारी करते हुए कहा कि उनकी टीम हर समय तैयार रहती है ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में लोगों की जान बचाई जा सके. उन्होंने CPR के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि इसे जानना और सही समय पर उपयोग करना जीवन रक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है. इस घटना के बाद, अर्शिद अयूब के परिवार ने CISF का आभार व्यक्त किया और कहा कि अगर समय पर यह सहायता नहीं मिलती तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी.
Join Our WhatsApp Channel For Latest Update- https://whatsapp.com/channel/0029VafIqE9JUM2ehU6MVB1i
Do Read-