होटल में रात किया था हंगामा, सब इस्पेक्टर Sub Inspector पत्नी को रूम देने और गेट नहीं खोलने पर मैनेजर के साथ की थी अभद्रता
पुलिस थाना शुजालपुर (Shujalpur) सिटी में पदस्थ सब इंस्पेक्टर विजय खत्री द्वारा शहर स्थित एक होटल में शराब के नशे में देर रात जमकर हंगामा किया था. यह सब इंस्पेक्टर Sub Inspector अपनी पत्नी जोकि शुजालपुर सिटी थाने में ही सब इंस्पेक्टर Sub Inspector के रूप में पदस्थ है उसको होटल में कमरा देने तथा होटल का गेट काफी देर तक नहीं खोलने की बात कहते हुए होटल के मैनेजर को धमकाया एवं गुंडागर्दी की थी.
यह संपूर्ण घटनाक्रम होटल के सीसीटीवी (CCTV CAMERA) कैमरे में भी कैद हुआ, जो कि मीडिया में भी आया और सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. पुलिस विभाग को शर्मसार करने वाले इस उपनिरीक्षक को पुलिस अधिक्षक शाजापुर (Shujalpur) ने तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspended) करते हुए लाईन अटैच कर दिया. उधर उच्च शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने भी यह मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधिकारियों को फोन लगाकर इस तरह के बर्ताव पर नाराजगी जाहिर की और सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए.
सिटी थाने में पदस्थ सब इस्पेक्टर Sub Inspector विजय खत्री देर रात लगभग 1 से 2 के मध्य सिटी मंडी फोरलेन मार्ग स्थित राजमहल होटल पर पहुंचा, होटल मैनेजर महेन्द्र कुमार के अनुसार सब इंस्पेक्टर Sub Inspector शराब के नशे में धूत था जिन्होंने नीचे से चिल्ला चोट करते हुए होकाटल के मुख्य द्वार पर गेट को खोलने के लिए कहा, साथ ही अश्लील गालियां दी. खत्री सिविल ड्रेस पहने हुआ था, जिसके रण होटल मैनेजर खत्री को पहचान नहीं सका और शराब के नशे में गुंडागर्दी करने वाला व्यक्ति समझा.
कुछ देर बाद 100 डायल के अलावा वर्दी पहने पुलिस होटल के सामने दिखे तो होटल के कर्मचारी ने मुख्य द्वार का चैनल खोल और सब इंस्पेक्टर Sub Inspector होटल के ऊपरी तल पर पहुंचा और उसके बाद लगातार होटल मैनेजर के साथ बदतमीजी करते रहा, होटल मैंनेजर ने बताया कि विजय खत्री की पत्नी जो कि सिटी थाने में ही उप निरीक्षक है उनके द्वारा अपना आईडी कार्ड दिया गया था जिसे देखकर उन्होंने होटल में रूम बुक करते हुए उन्हें ठहरने के लिए रूम दिया.
सूत्रों के अनुसार सब इंस्पेक्टर खत्री अधिक शराब पीने का आदि है और इसी वजह से पारिवारिक विवाद होता रहता है और इसी पारिवारिक विवाद में सब इंस्पेक्टर पत्नी गुस्सा होकर होटल में ठहरने के लिए आई थी. मैनेजर महेन्द्र कुमार ने बताया कि यदि रूम में ठहरी उनकी पत्नी स्वयं कहती तो वे गेट खोल देते लेकिन उन्हें पता नहीं था कि होटल में ठहरी सब इस्पेक्टर Sub Inspector भारती डाबर के पति हैं जो कि गेट खुलवाना चाहते है.
https://www.youtube.com/channel/UCfRF2IVxvrpdbiBJ-SsepOQ/
उच्च शिक्षा मंत्री तक पहुंचा मामला
शराब के नशे में अपनी सारी हदे पार करने वाले उपनिरीक्षक पुलिस विजय खत्री के द्वारा की गई अशोभनीय हरकत और मारपीट के मामले में होटल मैनेजर ने पुलिस थाना मंडी पहुंचकर कार्यवाही के लिए आवेदन दिया, लेकिन मौजूद थाना प्रभारी नर्मदाप्रसाद दायमा ने आवेदन पर जांच करने की बात कहकर होटल मैनेजर को चलता कर दिया. शहर में पुलिस अधिकारी द्वारा मचाए गए उपद्रव का मामला उच्च शिक्षा मंत्री इंदररसिंह परमार तक भी पहुंचा, मंत्री परमार ने इस घटनाक्रम को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करते हुए उपनिरीक्षक के रवैये पर नाराजगी जताई. साथ ही सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए.
पुलिस थाना सिटी में पदस्थ उपनिरीक्षक विजय खत्री ने जो कृत्य किया है उसे देखते हुए उन्हें निलंबित कर तत्काल प्रभाव से लाईन अटैच किया गया है
Do Read-