श्रावण के प्रथम सोमवार को बाबा श्री महाकाल Mahakal मनमहेश के रूप में नगर भ्रमण पर निकलेंगे भस्मारती में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए, लाखों भक्तों ने दर्शन लाभ अर्जित किया |🅱️ Navbharat News India

Mahakal

श्रावण के प्रथम सोमवार को बाबा श्री महाकाल Mahakal मनमहेश के रूप में नगर भ्रमण पर निकलेंगे, भस्मारती में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए, लाखों भक्तों ने दर्शन लाभ अर्जित किया

 

उज्जैन Ujjain विश्व प्रसिद्ध बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक दक्षिणमुखी भगवान श्री महाकालेश्वर की श्रावण-भाद्रपद माह में निकलने वाली सवारियों के क्रम में श्रावण माह के पहले दिन ही सोमवार 22 जुलाई को सवारी नगर भ्रमण पर अपने भक्तों को दर्शन देने के लिये परम्‍परागत मार्ग से निकाली जावेगी।

श्री महाकालेश्‍वर मंदिर Shri Mahakaleshwar Temple प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर मृणाल मीना ने बताया कि, भगवान श्री महाकालेश्वर Shri Mahakaleshwar Temple की प्रथम सवारी ठाठ-बाट से परम्‍परागत मार्ग से निकाली जायेगी। पालकी में भगवान मनमहेश के स्वरूप में अपने भक्तों को दर्शन देने के लिये नगर भ्रमण पर निकलेंगे। भगवान श्री महाकालेश्वर के श्री मनमहेश स्वरूप का विधिवत पूजन-अर्चन महाकाल मन्दिर के सभा मण्डप में होने के पश्चात भगवान श्री मनमहेश पालकी में विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे।

भगवान की सवारी मन्दिर से अपने परंपरागत निर्धारित समय शाम 4 बजे निकलेगी।

Shri Mahakaleshwar Temple

मन्दिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा पालकी में विराजमान भगवान श्री मनमहेश को सलामी (गार्ड ऑफ ऑनर) दी जायेगी। भगवान श्री महाकालेश्वर Shri Mahakaleshwar Temple की पालकी मन्दिर से निकलने के बाद महाकाल रोड, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार और कहारवाड़ी से होती हुई रामघाट पहुंचेगी। जहां शिप्रा नदी के जल से भगवान का अभिषेक और पूजन-अर्चन किया जायेगा। इसके बाद सवारी रामानुजकोट, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती का मन्दिर, सत्यनारायण मन्दिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्रीचौक, गोपाल मन्दिर, पटनी बाजार, गुदरी बाजार से होती हुई पुन: श्री महाकालेश्‍वर मन्दिर पहुंचेगी।

Subscribe To Our YouTube Channel For Latest News Update
https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured

प्रशासक मृणाल मीना ने बताया कि, माननीय मुख्यमंत्री जी डॉ.मोहन यादव की मंशानुरूप जनजातीय लोक कला एवं बोली विकास अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद के माध्यम से भगवान श्री महाकालेश्वर जी की सवारी में जनजातीय कलाकारों का दल भी सहभागिता करेगा। 22 जुलाई को धार के भील जनजातीय भगोरिया नृत्य के सदस्यों का दल सवारी में प्रस्तुति हेतु सम्मिलित होगा |
02 चलित रथ के माध्यम से बाबा महाकाल की सवारी का लाइव प्रसारण किया जाएगा। इस चलित रथ की विशेषता यह है कि, इसमें लाइव बॉक्स रहेगा, जिससे लाइव प्रसारण निर्बाध रूप से होगा।

सवारी के दौरान श्रद्धालुओं से अपील की जाती है कि कृपया सवारी मार्ग में सड़क की ओर व्यापारीगण भट्टी चालू न रखें और न ही तेल का कड़ाव रखें।

दर्शनार्थी सवारी में उल्टी दिशा में न चलें और सवारी निकलने तक अपने स्थान पर खड़े रहें।

दर्शनार्थी कृपया गलियों में वाहन न रखें।

श्रद्धालु सवारी के दौरान सिक्के, नारियल, केले, फल आदि न फैंकें।

सवारी के बीच में प्रसाद और चित्र वितरण न करें।

इसके अलावा पालकी के आसपास अनावश्यक संख्या में लोग न रहें।

मंदिर के जिस मुख्य द्वार से राजाधिराज महाकाल की पालकी नगर भ्रमण के लिए निकलेगी, केवल पारंपरिक नौ भजन मंडलियां व झांझ डमरू दल को सवारी में शामिल किया जाएगा।

 

Do Read-

मुजफ्फरनगर Muzaffarnagar में कांवड़ियों ने कार सवारों को “श्री लक्ष्मी फूड प्लाजा” में घुसकर पीटा। पुलिस Police मौजूदगी में भी वे पीटते रहे,कार तोड़ डाली

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *