बीजापुर Bijapur में सीआरपीएफ CRPF जवानों ने उफनती नदी पार कर एक नवजात शिशु और उसकी मां को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया, जिले के उसूर ब्लाक में महिला व नवजात बच्चे को नदी पार कराते CRPF जवान |🅱️ Navbharat News India

CRPF

बीजापुर Bijapur में सीआरपीएफ CRPF Soldiers जवानों ने उफनती नदी पार कर एक नवजात शिशु और उसकी मां को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया, जिले के उसूर ब्लाक में महिला व नवजात बच्चे को नदी पार कराते CRPF Soldiers जवान

छत्तीसगढ़ बीजापुर जिले में पिछले चार दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जिले में नदी- नाले उफान पर हैं। सैकड़ो गांवों का सम्पर्क जिला मुख्यालय से टूट चुका है। इसी बीच उसूर इलाके में समय से पूर्व डिलीवरी होने से उपचार हेतु प्रसुता और नवजात शिशु काे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उसूर जाना था।उसूर एवं नम्बी के मध्य पड़ने वाले नम्बीधारा नदी में अत्यधिक पानी होने से सीआरपीएफ 196 कैंप नम्बी, कोबरा 205 के जवानों द्वारा खाली डिब्बों और प्लाई के सहारे उफनती नदी पार करवाकर नवजात शिशु एवं माता काे उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उसूर तक पंहुचाने का मार्ग प्रशस्त किया।
https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रसूता माड़वी जागी उसूर नयापारा निवासी उम्र 24 वर्ष को डिलीवरी होने से पहले उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उसूर जाना था। लेकिन उसूर और नम्बी के मध्य पड़ने वाले नम्बीधारा नदी में अत्यधिक पानी होने की वजह से जवानों के द्वारा नवजात शिशु और माता को सुरक्षित नदी पार कराया गया। नक्सल मोर्चे पर तैनात सीआरपीएफ जवानों के हौसलों और मानव सेवा के जज्बे के चलते अब नवजात शिशु और माता सुरक्षित उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उसूर रवाना किया गया। Do Read-

महाराष्ट्र Maharashtra के छत्रपति संभाजीनगर जिले के एक जिम में व्यायाम करते समय कार्डियक अरेस्ट Cardiac Arrest दिल का दौरा पड़ने से शख्स की मौके पर ही मौत हो गई

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *