जंगल में शोच के लिए बैठे युवक की अजगर Python ने जकड़ी गर्दन, फिर जो हुआ उसे देखकर रुह कांप जाएगी | 🅱 Navbharat News India

Python

जंगल में शोच के लिए बैठे युवक की अजगर Python ने जकड़ी गर्दन, फिर जो हुआ उसे देखकर रुह कांप जाएगी

 

जबलपुर के ग्रामीण क्षेत्र से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक ग्रामीण शौच के लिए जंगल की ओर गया था….तभी अचानक वहां अजगर Python आ धमका और उसे जकड़ लिया….फिर उसे निगलने की कोशिश करने लगा. इस बीच युवक ने चीख-पुकार लगाई. तो आसपास मौजूद ग्रामीण वहां पहुंचे. घटना की जानकारी मिलते ही वहां धीरे-धीरे लोगों की भीड़ लग गई. जिसके बाद सभी ने मिलकर युवक को अजगर की पकड़ से छुड़ाया. और उसकी जान बचाई…. वहीं, बताया जा रहा है कि जब अजगर युवक को नहीं छोड़ रहा था.

तो ग्रामीणों ने मिलकर उसे पत्थर और लाठी-डंडों से मार डाला.कुंडम थाना क्षेत्र के बघराजी पुलिस चौकी के अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. वन विभाग को भी इस घटना की सूचना दी गई है. जिसके बाद पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना करा हैं वहीं, मौके पर पहुंचे अधिकारी ग्रामीणों से बात कर मामले की जानकारी जुटाई व मामले की जांच की जा रही है.

Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured

जानकारी के मुताबिक
जबलपुर के बघराजी पुलिस चौकी क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में एक युवक शौच के लिए गया था. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जब युवक शौच के लिए बैठा था, तो अचानक वहां अजगर आ पहुंचा, लेकिन युवक को पता नहीं चला. इसके बाद अजगर ने युवक को जकड़ लिया और उसे निगलने की कोशिश करने लगा.

इस बीच युवक ने चीख-पुकार लगाई तो आसपास मौजूद ग्रामीण वहां पहुंचे.ग्रामीणों ने देखा कि करीब 15 फीट लंबे अजगर ने युवक को जकड़ रखा है. घटना की जानकारी मिलते ही वहां धीरे-धीरे दर्जनों लोगों की भीड़ लग गई. जिसके बाद सभी ने मिलकर युवक को अजगर की पकड़ से छुड़ाया और उसकी जान बचाई. वहीं, बताया जा रहा है कि जब अजगर युवक को नहीं छोड़ रहा था तो ग्रामीणों ने मिलकर उसे पत्थर और लाठी-डंडों से मार डाला.

 

Do Read-

इंजिनियर ने पहले रोकी कार और फिर रेलिंग पर चढ़कर पुल से कूद गया, कैमरे में कैद हुआ सब कुछ | 🅱 Navbharat News India

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *