आबूधाबी से लौटा शख्स, एयरपोर्ट पर चाल देख CISF को हुआ शक, पीछे से निकले तीन बेशकीमती अंडे!
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की सजगता की वजह से सोने की तस्करी कर रहा एक शख्स पकड़ा गया. शख्स ने अपने रेक्टम में करीब नब्बे लाख का सोना छिपाया हुआ था.
https://youtube.com/@navbharatnewsindia?si=eMKsamzaAuXJROtG
त्योहार का सीजन आते ही लोग वापस अपने घर जाने की कोशिश में जुट जाते हैं. ना सिर्फ देश के अंदर जॉब कर रहे लोग एक राज्य से दूसरे राज्य जाते हैं बल्कि विदेशों में रहने वाले भी अपने देश लौटने में लग जाते हैं. लेकिन कई लोग इसकी आड़ में तस्करी करने से भी बाज नहीं आते. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुबई से लौटा एक शख्स दिवाली के मौके पर नब्बे लाख का सोना अपने घर ले जाने की कोशिश करते पकड़ा गया
शख्स ने ये सोना कैप्सूल में भरकर अपने रेक्टम में छिपाया हुआ था. उसके सामान से सिक्युरिटी को कुछ नहीं मिला. लेकिन जिस तरह से वो एयरपोर्ट पर चल रहा था और उसके हाव-भाव से सीआईएसएफ के अधिकारी को उसपर शक हो गया. जब अस्पताल में उसकी जांच की गई तो उसके रेक्टम से नब्बे लाख का सोना बरामद किया गया.