Dhanteras पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बने दुकानदार, पुश्तैनी दुकान पर खुद करते है ग्राहकी
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय धनतेरस (Dhanteras) के मौके पर हर साल की तरह इस साल भी अपनी पुश्तैनी किराना दुकान पर बैठे और लोगों को समान बेचा! ये दुकान उनकी मां काकीजी की दुकान ने नाम से मशहूर है, जहां मंत्री विजयवर्गीय हर धनतेरस पर खुद दुकान पर बैठते है।
कैलाश विजयवर्गीय को पार्टी की चुनावी रणनीतियों को बेहतर अंजाम देने के लिए जाना जाता है। हालांकि विजयवर्गीय अपनी परंपरा को भी बहुत गंभीरता से निभाते हैं। ऐसे में वे हर साल धनतेरस के दिन इंदौर में अपनी पुश्तैनी किराने की दुकान के काउंटर पर जरूर बैठते हैं ।
कैलाश विजयवर्गीय अपने व्यस्ततम समय में से धनतरेस (Dhanteras) के दिन दुकान पर बैठते हैं। इंदौर में पहले आस-पास के इलाकों के लोग विजयवर्गीय की पुश्तैनी दुकान पर आते हैं। ‘काकीजी की दुकान’ के नाम से यह दुकान लोगों के बीच में काफी प्रसिद्ध है। यहां लोग रोजमर्रा की चीजें खरीदने के लिए आते हैं। हालांकि अब इस दुकान पर आने वाले ग्राहक कैलाश विजयवर्गीय से सेल्फी के लिए अनुरोध करते हैं। मंत्री विजयवर्गीय इस दुकान पर बैठकर खुद को गौरवान्वित भी महसूस करते है। इस मौके पर विजयवर्गीय ने सभी को धनतेरस और दिवाली पर्व की शुभकामनाएं भी दी।
https://youtube.com/@navbharatnewsindia?si=eMKsamzaAuXJROtG
बता दें कि विजयवर्गीय को पार्टी ने इन दिनों महाराष्ट्र चुनाव का जिम्मा सौंपा है। लेकिन इन व्यस्त दिनों में भी वे धनतेरस के दिन अपनी दुकान के काउंटर पर बैठने की परंपरा को कभी नहीं छोड़ते।
Do Read-