Police

पहले भिड़ी बाइक, फिर इलाज के दौरान दोनों पक्ष भिड़े, Police ने बल प्रयोग कर खदेड़ा

Police

पहले भिड़ी बाइक, फिर इलाज के दौरान दोनों पक्ष भिड़े, Police ने बल प्रयोग कर खदेड़ा

मऊ के घोसी में बाइक भिड़ने के विवाद ने विकराल रूप ले लिया। एक पक्ष के युवक ने दूसरे पक्ष पर चाकू से हमला किया तो दूसरा पक्ष कार्रवाई की मांग करने लगा। इस दौरान पथराव भी हुआ। मौके पर पहुंची Police ने हल्का बल प्रयोग कर उपद्रवियों को खदेड़ने का काम किया। बवाल के बाद Police बल की तैनाती कर दी गई है।

घोसी स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मधुवन मोड़ पर दो बाइक की टक्कर को लेकर बड़ा बवाल हो गया। मामले पर गौर करें तो एक ने चाकूबाजी कर दिया। जहां घायल इलाज कराने के दौरान दूसरे पक्ष के पहुंचने पर एक दूसरे पर पथराव शुरू हो गया। सूचना मिलने पर कुछ ही देर में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर विवाद को सुलझाया। जानकारी के अनुसार घोसी के बड़ागांव के राजभर बस्ती निवासी सूक्खू राजभर 22 और घोसी निवासी दानिश दोनो बाइक से निकल रहे थे।

Subscribe to our Youtube channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured

इसी बीच दोनों की बाइक मधुवन मोड पर एक दूसरे से टकरा गई। इसको लेकर दोनों में विवाद हो गया जिसमें बात बढ़ने पर दोनों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों को घोसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया। इधर दोनों पक्षों के घायल होने की सूचना पर घायल सुक्खू राजभर की तरफ से बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होकर दूसरे पक्ष पर कारवाई की मांग करने लगे। इस बीच उन लोगों ने अस्पताल पर पथराव कर दिया।

अस्पताल में पथराव की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में Police बल के साथ घोसी सीओ दिनेशदत्त मिश्र एवं प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने का प्रयास किया। पथराव कर रहे लोगों को शांत न होने देख पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ा।

Do Read-

नशेड़ी दूल्हे और पिता को कन्या पक्ष के लोगों बनाया बंधक, नहीं हुई शादी

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *