Railway Station के बहार रेलवे की पुरानी दीवार गिरी, मलबे में दो कार सहित 6 वाहन हुए क्षतिग्रस्त, राहगीर बाल बाल बचे सीसीटीवी में पुरी घटना |🅱 Navbharat News India
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh के प्रयागराज में सुबह शुरु हुई झमाझम बारिश से प्रयागराज रामबाग रेलवे स्टेशन की मालकराज की दीवार के ऊपर पेड़ गिर गया जिससे दीवार ढह गई. दीवार के ऊपर पेड़ गिरने की सूचना पर आरपीएफ– जीआरपी और पुलिस जवान मौके पर पहुंचे मलवा हटाने का काम जल्द पूरा कर लिया गया.
Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured
प्रयागराज से बनारस रेल खंड के दोहरीकरण का कार्य रामबाग रेलवे स्टेशन पर चल रहा है. खंड का निर्माण रेल विकास निगम लिमिटेड के द्वारा कराया जा रहा है. भीषण बारिश से एक पेड़ रेलवे स्टेशन की बाउंड्री के ऊपर गिर गया। जिससे बाउंड्री ढह गई. बाउंड्री के नीचे कई वाहन दब गए. जिससे कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.
घटना रामबाग रेलवे स्टेशन की है जहां लगभग 14 फीट की बाउंड्री वॉल अचानक से भरभरा कर गिर गई। बाउंड्री वॉल गिरने के कारण कई वाहन मलबे के नीचे दब गए। यह घटना तब हुई जब एक राहगीर बाउंड्री वॉल के पास से गुजर रहा था। दीवार को गिरता देख उसने किसी तरह अपनी जान बचाई। राहगीर की चतुराई और भाग्य ने उसे इस हादसे से बचा लिया।
इस घटना में चमत्कारिक रूप से एक राहगीर की जान बच गई। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार का कहना है रामबाग स्टेशन के मलाकराज की तरफ दोहरीकरण एवं नए प्लेटफाॅर्म का निर्माण चल रहा है। तेज बारिश एवं हवा की वजह से प्लेटफाॅर्म की दीवार गिर गई।दीवार पर पहले एक पेड़ गिरा था। घटना की जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Do Read-