कुत्ते

कुत्ते के मालिक की दबंगई, सड़क पर दिखा ऐसा नजारा..

कुत्ते

कुत्ते के मालिक की दबंगई, सड़क पर दिखा ऐसा नजारा..

कुत्तों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि पता नहीं किस गली-चौराहे पर वो आपके पीछे पड़ जाएं, कुछ नहीं कहा जा सकता है. न केवल आवारा कुत्ते बल्कि पालतू कुत्ते भी हमला करने में पीछे नहीं रहते हैं. अगर आपने उन्हें भगाने की कोशिश की तो हो सकता है कि आपके साथ मारपीट भी हो जाए. ऐसा ही एक मामला भोपाल से सामने आया है, जहां कुत्तों के आतंक से घबराए एक युवक ने जब उन पर पत्थर फेंके तो पेट ऑनर कपल ने पीड़ित व्यक्ति के साथ ही मारपीट कर दी.

भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल इलाके में एक शख्स बेटी को स्कूल छोड़ने के लिए स्कूटी से जा रहा था. इसी दौरान उसके पीछे आवारा और पालूत कुत्तों का झुंड पड़ गया. मजबूरन उसने स्कूटी को सड़क किनारे खड़ा किया और वहीं पड़े पत्थर उठाकर उनपर फेंकने लगा ताकि वो उसका पीछा छोड़ दें और भाग जाएं. जैसे ही शख्स ने कुत्तों के हमले से बचने के लिए उन पर पत्थर फेंकने शुरू किए, वैसे ही उन पालतू कुत्तों का ऑनर कपल वहां पहुंच गया और माफी मांगने की बजाय वो उस पीड़ित शख्स के साथ ही मारपीट करने लगे.

Subscribe to our Youtube channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured

इस दौरान उस कपल ने बेल्ट और लात-घूसों से शख्स को मारा. इपस दौरान स्कूटी के पास खड़ी बच्ची उसे बचाने की गुहार लगाती रही, लेकिन वो दोनों पीड़ित शख्स को मारते ही रहे. इधर कपल शख्स से मारपीट कर रहा था, उधर कुत्ते भी उस पर हमला कर रहे थे

जब एक बाइक सवार युवक वहां से गुजरा तो उसने बीच-बचाव किया, लेकिन फिर भी कपल उसकी बात सुनने को तैयार नहीं था. मारपीट करने वाला युवक तो अपने पेट कुत्ते को पकड़ने लगा, लेकिन वो महिला लगातार उस पर भड़क रही थी और मारपीट करने की कोशिश कर रही थी. जब मौके पर ज्यादा संख्या में लोग इकट्ठे होने लगे तो वो कपल अपने कुत्तों को लेकर वहां से निकल गया.

Do Read-

मुंबई (Mumbai) के बेहद पास मालाबार हिल जहां तमाम देशों के राजदूत आवास हैं, जहां मुख्यमंत्री निवास है

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *