cylinder

आज से कॉमर्शियल सिलेंडर cylinder ₹16 तक सस्ता:

cylinder

आज से कॉमर्शियल सिलेंडर ₹16 तक सस्ता:

कार खरीदना महंगा होगा, किसानों को बिना गारंटी ₹2 लाख का लोन; जनवरी में हुए 10 बदलाव
~~~~~~~~~~
नया साल यानी 2025 अपने साथ कई बदलाव लेकर आया है। इन बदलावों का असर आपकी जिंदगी और जेब पर भी होगा। मारुति सुजुकी, हुंड, टाटा मोटर्स, किआ इंडिया और JSW MG मोटर इंडिया की गाड़ियां महंगी हो गई हैं।
वहीं 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 16 रुपए तक सस्ता हो गया है। कोलकाता में अब ये 1811 रुपए का मिलेगा। घरेलू सिलेंडर के दामों में बदलाव नहीं हुआ है। उधर, फीचर फोन से यूपीआई के जरिए अब 10 हजार रुपए तक भेज सकेंगे।

जनवरी महीने में होने वाले 10 बदलाव…

1. कॉमर्शियल सिलेंडर सस्ता: ₹16 रुपए दाम घटे, घरेलू सिलेंडर की कीमतों में बदलाव नहीं

आज से 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर ₹16 रुपए तक सस्ता हो गया है। दिल्ली में इसकी कीमत 14.50 रुपए घटकर ₹1804 हो गईं। पहले ये ₹1818.50 में मिल रहा था। कोलकाता में यह 16 रुपए घटकर ₹1911 में मिल रहा है, पहले इसके दाम ₹1927 थे।
हालांकि, 14.2 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में यह ₹803 और मुंबई में ₹802.50 का मिल रहा है।

2. यूपीआई पेमेंट लिमिट बढ़ी : फीचर फोन के जरिए 10 हजार रुपए तक का पेमेंट

फीचर फोन के जरिए अब 10 हजार रुपए तक का पेमेंट किया जा सकेगा। RBI ने UPI 123 की लिमिट को 5 हजार रुपए से बढ़ाकर 10 हजार रुपए कर दिया है। UPI123Pay की मदद से यूजर्स फीचर फोन से UPI पेमेंट कर सकते हैं।
इसमें स्कैन एंड पे को छोड़कर सभी तरह के ट्रांजैक्शन किए जा सकते हैं। इससे पेमेंट के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होती है। इस फैसिलिटी का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपने मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट को लिंक करवाना होता है।

3. कार खरीदना महंगा : मारुति, हुंडई सहित कई कंपनियों ने बढ़ाए गाड़ियों के दाम

मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, किआ इंडिया और JSW MG मोटर इंडिया ने भी अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ा दी हैं। मारुति सुजुकी की गाड़ियां 4%, महिंद्रा एंड महिंद्रा गाड़ियां 3% और किआ की कारें 2% महंगी हो गई हैं।

4. बैंक अकाउंट बंद : RBI का डॉर्मेंट, इनएक्टिव और जीरो बैलेंस अकाउंट

भारतीय रिजर्व बैंक ने तीन तरह के अकाउंट को बंद करने का फैसला किया है। RBI के नए दिशा-निर्देश के तहत (डॉर्मेंट) अकाउंट निष्क्रिय खाता, इनएक्टिव अकाउंट और जीरो बैलेंस अकाउंट को बंद किया जाएगा।

1 . डॉर्मेंट अकाउंट: ऐसा अकाउंट जिसमें दो साल या उससे अधिक समय तक कोई ट्रांजैक्शन नहीं हुआ हो।
2 . इनएक्टिव अकाउंट: पिछले 12 महीनों या उससे अधिक समय तक निष्क्रिय रहने वाले अकाउंट भी बंद किए जाएंगे।
3 . जीरो बैलेंस अकाउंट: ऐसे अकाउंट जिनमें लंबे समय से जीरो बैलेंस है, ऐसे अकाउंट भी बंद किए जाएंगे।

5. अमेजन पासवर्ड शेयरिंग : अधिकतम 5 डिवाइस में साइन इन कर सकेंगे

अमेजन ने भारत में अपने प्राइम मेंबर्स के लिए नया पासवर्ड-शेयरिंग रूल पेश किया है। जनवरी 2025 में प्राइम मेंबर्स को अधिकतम 5 डिवाइस में साइन इन करने की अनुमति होगी, जिसमें मैक्सिमम 2 टीवी का साइन इन शामिल है।

6. किसानों को लोन : बिना गारंटी मिलेगा 2 लाख तक का लोन

RBI ने किसानों को बिना गारंटी के मिलने वाले लोन की लिमिट को बढ़ाकर 2 लाख रुपए कर दिया है। पहले यह लिमिट 1.60 लाख रुपए थी। रिजर्व बैंक ने 2010 में कृषि क्षेत्र को बिना किसी गारंटी के 1 लाख रुपए देने की सीमा तय की थी। बाद में, 2019 में इसे बढ़ाकर 1.6 लाख रुपए कर दिया गया था। अब किसान बिना किसी गारंटी के बैंकों से कृषि या इससे जुड़ी किसी अन्य जरूरत के लिए 2 लाख रुपए तक का लोन ले सकेंगे।

7. पेंशनर्स के नियम : अब किसी भी बैंक से ले सकेंगे पेंशन

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO द्वारा पेंशनर्स के लिए नया नियम लागू किए गए हैं। जिसके तहत अब पेंशनर्स अपनी पेंशन राशि देश के किसी भी बैंक से निकाल सकेंगे और इसके लिए उन्हें किसी अतिरिक्त वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी।

Subscribe to our Youtube channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured

8. F&O एक्सपायरी : चार F&O कॉन्ट्रैक्ट की एक्सपायरी रिवाइज

निफ्टी बैंक, फिननिफ्टी, मिडकैप सेलेक्ट और नेक्स्ट50 के वीकली कॉन्ट्रैक्ट को बंद करने के बाद, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने इन चार F&O कॉन्ट्रैक्ट की मंथली एक्सपायरी रिवाइज की है। 1 जनवरी, 2025 से ये कॉन्ट्रैक्ट आखिरी गुरुवार को एक्सपायर होंगे।
इससे पहले निफ्टी बैंक के मंथली और क्वार्टरली कॉन्ट्रैक्ट महीने के आखिरी बुधवार को एक्सपायर होते थे, जबकि फिननिफ्टी की एक्सपायरी मंगलवार को होती थी। मिडकैप सेलेक्ट सोमवार को एक्सपायर होते थे, और निफ्टी नेक्स्ट50 शुक्रवार को एक्सपायर होते थे।

9. वॉट्सऐप नहीं चलेगा : एंड्रॉयड 4.4 वर्जन वाले स्मार्टफोन में काम नहीं करेगा

वॉट्सऐप 1 जनवरी से एंड्रॉयड 4.4 (किटकैट) और उसके पहले वाले वर्जन पर काम नहीं करेगा। वॉट्सऐप के अलावा, मेटा के अन्य प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम भी इन स्मार्टफोन्स पर काम करना बंद कर देंगे। यह फैसला कंपनी ने सुरक्षा कारणों से लिया है। पुरानी टेक्नोलॉजी में जरूरी सिक्योरिटी फीचर्स नहीं होते, जिसके कारण हैकिंग की संभावना बढ़ जाती है।

10. ATF 1,560.77 रुपए तक सस्ता: हवाई सफर सस्ता हो सकता है

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एयर ट्रैफिक फ्यूल (ATF) की कीमतों को घटाया है। इससे हवाई सफर सस्ता हो सकता है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में ATF 1,401.37 रुपए सस्ता होकर 90,455.47 रुपए प्रति किलोलीटर (1000 लीटर) हो गया है।

Do Read-

मंकी रानी’ का काम देखकर हो जाएंगे हैरान बर्तन धुलना, खाना बनाने से लेकर इंसानों की तरह करती है काम

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *