Railway Station के बाहर, सवारी बैठाने को लेकर, जमकर चले ई रिक्शा चालको के बीच लाठी डंडे पुलिस कर रही जांच देखिए विडियो में घटनाक्रम | 🅱️ Navbharat News India

Railway Station

Railway Station के बाहर, सवारी बैठाने को लेकर, जमकर चले ई रिक्शा चालको के बीच लाठी डंडे पुलिस कर रही जांच देखिए विडियो में घटनाक्रम | 🅱️ Navbharat News India

धार्मिक नगरी का नारा बुलंद कर अतिथि देवो भव की नगरी के सबसे अहम Railway Station के अंदर और बाहर मारपीट उत्पात की घटना आम हो गई है सवारी बैठाने के चक्कर में अब सवारी भी पिटने लगी है खास बात ये भी है की सब कुछ चौकी के आस पास हो रहा है हरिद्वार रेलवे स्टेशन ने बाहर,रोडवेज बस स्टैंड के निकट ई रिक्शा पार्क करने को लेकर हुए विवाद में ऑटो रिक्शा चालक और ई रिक्शा चालकों के बीच जमकर लाठी डंडे चले है दोनों पक्ष एक दूसरे पर आपोप लगाते हुए मायापुर चौकी कैंपस में जम रहे दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

 

घटना रोडवेज बस स्टैंड के बाहर की की है।बस स्टैंड के बाहर ई-रिक्शा का स्टैंड है।रोजाना की तरह ई रिक्शा पार्क थे। इसी दौरान एक ऑटो चालक ने रिक्शा चालक को ई रिक्शा को हटाने के लिए कहा। इस बात को लेकर दोनों पक्ष आपस में उलझ् गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडे लेकर आमने-सामने आ गए और एक दूसरे पर पिल पड़े। सरेराह मारपीट होने से अफरा तफरी मच गई रोडवेज बस स्टैंड पर तैनात पुलिसकर्मी भी मौके पर नहीं पहुंचे जबकि मारपीट होती रही। कुछ देर बाद दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए मायापुर चौकी पहुंचे, जहां भी हंगामा जारी रहा। एस एस आई सत्येंद्र बुटोला ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से दी गई शिकायत की जांच की जा रही है। जांच होना एक अलग विषय है लेकिन शहर के बीचों बीच इतनी बड़ी संख्या में लोग लाठी डंडे से लैस होकर उत्पात कर रहे है पुलिस जांच ही कर रही है।स्थानीय।लोगो में बेहद भय का आलम साफ साफ दिख रहा है।

Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured

फिल्मी अंदाज में चलती है स्टेशन के बाहर दादागिरी

Railway Station और बस स्टेशन के बीच किसकी दुकान लगनी है, फुटपाथ पर किसका कब्जा होना है इसका निर्धारण वहां के कुछ गिरोह और उनसे जुड़े सदस्य करते हैं। हालत यह है कि नाले के ऊपर किसकी दुकान लगेगी। उसके आगे फुटपाथ पर किसी और किसे आधे रोड पर पसर कर गुब्बारा, बांसुरी और खिलौने बेचना है यह सभी तय करते हैं। सक्रिय गिरोह के लोग। रेलवे पुलिस की फोर्स केवल अपने चहारदीवारी तक सीमित रहती है। जबकि स्थानीय पुलिस का एक होमगार्ड भी इस परिसर के बीच नहीं दिखता है। कई बार तो रोडवेज की बस स्टेशन में प्रवेश और निकास के दौरान आधे-आधे घंटे तक फंसी रहती है, लेकिन सड़क पर कब्जा जमाए टैक्सी चालक अपनी मन मर्जी के मुताबिक रास्ता देते हैं।

Railway Station

Railway Station पर उतरने के बाद यात्री अपनी सुविधा के अनुसार जाना चाहता है, लेकिन टैक्सी और ई रिक्शा चालक यात्रियों को जबरन अपने-अपने वाहनों में बैठने के लिए मजबूर करते हैं। इसके चलते कईं बार यात्रियों और टैक्सी-ई रिक्शा चालकों में विवाद हो जाता है। कुछ इसी तरह का मामला सामने आया। जिसमें टैक्सी चालकों ने यात्रियों पर जमकर लाठियां बरसाई। रेलवे और रोडवेज के बीच चले करीब आधे घंटे तक इस घटनाक्रम के बीच एक भी पुलिसकर्मी बचाव में नहीं आया। वहीं स्थानीय लोग एवं श्रद्धालु घटना से पूरी तरह सहमे दिखे।

 

Do Read-

पापा की परियां व लाड़ले राजकुमारों की Rave Party, ड्रग्स व शराब के नशे में धुत छात्र और छात्राएं, पुलिस ने मारा छापा देखकर रह गई दंग, देखिए विडियो में सब-कुछ | 🅱️ Navbharat News India

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *