Shipra में डूब रहे परिवार के 5 सदस्यों को जीवित बचाया देखिए विडियो में घटनाक्रम | 🅱️ Navbharat News India

Shipra

Shipra में डूब रहे परिवार के 5 सदस्यों को जीवित बचाया देखिए विडियो में घटनाक्रम | 🅱️ Navbharat News India

Ujjain श्रावण मास के चलते उज्जैन में श्रद्धालुओं की संख्या पूर्व माह की तुलना में अत्यधिक है इंदौर का एक परिवार ‍Shipra में आरती स्थल पर स्नान कर रहा था। जहां पर एक बालक नहाते समय एकाएक गहराई का अंदाजा न होने के कारण गहरे पानी में जाकर डूबने लगा। बालक को डूबता देख परिवार के लोगों ने उसे बचाने के प्रयास किये और सभी पांच व्यक्ति एक-दूसरे को बचाने के प्रयास में डूबने लगे।

Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured

उन्हें डूबता देख घाट पर तैनात होमगार्ड सैनिक बाबूलाल सोलंकी एवं घाट पर मौजूद तैराक दल के सदस्य कालू कहार एवं महिला उमा ने लाइफबाय पानी में फैंका। होमगार्ड सैनिक ने पानी में छलांग लगा दी। उक्त तीनों द्वारा काफी मशक्कत कर डूब रहे पांचो व्यक्तियों को जीवित बाहर निकाला। इस वर्ष रामघाट पर होमगार्ड एवं एसडीआरएफ टीम के द्वारा 90 से अधिक श्रद्धालुओं की जान बचाई गई है।

होमगार्ड एवं एसडीआरएफ के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट संतोष कुमार जाट ने होमगार्ड सैनिक बाबूलाल सोलंकी, तैराक दल के श्री कालू कहार एवं महिला उमा द्वारा पांच लोगों को जीवित बचाने के कार्य की प्रशंसा की है। उक्त तीनों को पुरस्कृत किया जायेगा।

Do Read-

Bangladesh के हिंदू बॉर्डर पर आकर बैठ गए, BSF से कहा,भारत में आने दिया जाए नहीं तो, हमें गोली मार दीजिए देखिए विडियो में घटनाक्रम | 🅱️ Navbharat News India

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *