
Dussehra पर रावण दहन के पश्चात पुतले की अस्थियाँ लूटने के लिए उमड़ पड़े युवक फिर क्या हुआ देखिए विडियो
रामलीला मैदान में रावण दहन के बाद गजब नजारा दिखा. जैसे ही रावण के पुतले का दहन हुआ लोग रावण के पुतले की अस्थियां लूटने के लिए टूट पड़े. इस दौरान दो-तीन युवक आपस में हाथपाई करते हुए भी देखे गए. जानकारी के मुताबिक रावण दहन के बाद रावण की अस्थियां यानी खपंचियां और लकड़ियों को घर लाना शुभ माना जाता है. इसलिए अक्सर रावण दहन के बाद कई जगह ऐसा नजारा दिखाई देता है. मामला उत्तर प्रदेश के गोडा खिरी का है
Do Read-