भोपाल Bhopal के युवक ने बेंगलुरु Bengaluru के PG में लड़की को बेरहमी से मार डाला Kills, सामने आया रौंगटे खड़े करने वाला वीडियो |🅱 Navbharat News India
कर्नाटक Karnataka के बेंगलुरु से दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ एक युवक ने पीजी में घुसकर युवती की बेरहमी से गला काटकर हत्या करती दी. आरोपी ने चाकू से उस पर कई बार वार किये. इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसे देख रोंगटे खड़े हो जायेंगे.
जानकारी के मुताबिक, मामला कोरमंगला इलाके के वेंकटरेड्डी ले आउट स्थित भार्गवी स्टेइंग होम्स फॉर लेडीज पीजी का है. मृतका 24 वर्षीय कृति कुमारी बिहार की रहने वाली थी. वह बेंगलुरु में एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थी. मंगलवार की रात 11 बजे हमलावर PG में घुसा. तीसरी मंजिल पर स्थित कृति के कमरे का दरवाजा खटखटया और उस पर हमला कर दिया. उस पर कई वार किये.16 बार वार करते हुए उसका गला रेत डाला. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि रात के 11 बजकर 11 मिनट का समय हुआ है. एक आदमी नीली टीशर्ट पहने पीजी में घुसता है. उसके हाथ में एक पॉलीथिन है. पीजी में घुसकर कृति कुमारी को कमरे का दरवाजा खटखटाता है. लड़की निकलती है. कमरे से घसीटकर बाहर निकालकर लाया. पीड़िता से उसकी हाथापाई होती है. उसपर हमला करता है. कृति हमले का विरोध करती है. युवती चिल्लाती है. पर हमलावर एक नहीं सुनता एक के बाद एक लगातार हमला करता है. उसके बाद उसका गला रेतकर भाग जाता है.
Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured
लड़की की चीख पुकार सुनकर पीजी की और लड़कियां वहां पहुंची और किसी को फोन करती है. पीड़िता मदद की गुहार लगाती है. लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आता है. फिर मदद का इंतजार करती घायल कृति की हिम्मत जवाब दे जाती है. और उसकी मौके पर मौत हो गयी. इस घटना से हड़कंप मच गया है.
सहेली के बॉयफ्रेंड ने किया मर्डर बेंगलुरु पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. प्राथमिक जांच में पता चला कि आरोपी अभिषेक कुमार मृतका की फ्रेंड का बॉयफ्रेंड है. अभिषेक भोपाल का रहने वाला है. अभिषेक और उसकी गर्लफ्रेंड एक ही कंपनी में काम करते थे. कुछ महीने पहले अभिषेक की नौकरी छूट NE थी. जिसके बाद वो मिलने बेंगलुरु आया करता था. और उसकी गर्लफ्रेंड के बीच कुछ समय से झगड़ा चल रहा था. दोनों के बीच ब्रेक-अप हो गया. अभिषेक की गर्लफ्रेंड ने उसे बिना बताए पीजी बदल लिया था. वो कृति के साथ रहने लगी थी. जिसका जिम्मेदार वो कृति को मानता था
Do Read-