बेंगलुरू पहुंचे मुख्यमंत्री Dr. Mohan Yadav, तेजस विमान में बैठकर तकनीकी को समझा, मध्य प्रदेश में निवेश को लेकर उद्योगपतियों से करेंगे वन-टू-वन मीटिंग, देखिए विडियो | 🅱️ Navbharat News India
मुख्यमंत्री Dr. Mohan Yadav बुधवार को कर्नाटक के बेंगलुरु पहुंचे और हिंदुस्तान एयरोनॉटिकल लिमिटेड के इक्विपिंग एवं फाइनल असेंबली का अवलोकन किया और कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत से मुलाकात की। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि कर्नाटक के बेंगलुरु आकर अच्छा लगा, यहां तेजस को देखकर आनंद आया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यहां विजिट करके गए हैं। उनकी भावना है कि हमारे देश की समय के साथ गति बढ़े और देश आगे बढ़े।
Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured
सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि यह गौरवशाली क्षण है, जब स्वदेशी एयरक्राफ्ट के माध्यम से भारत ने दुनिया में अलग धाक बनाई है। ऐसे में इस संस्थान का बहुत योगदान है। हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड के सभी सदस्यों को बधाई देता हूं और इस संस्थान को मध्यप्रदेश में भी ब्रांच खोलने का आमंत्रण दे रहा हूं।
उद्योगपतियों से करेंगे वन-टू-वन मीटिंग उल्लेखनीय है कि कर्नाटक के प्रमुख औद्योगिक केंद्र भारत की सिलिकॉन वैली के रूप में प्रसिद्ध बेंगलुरु में 7 और 8 अगस्त 2024 को तीसरे इंटरैक्टिव सेशन का आयोजन हो रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव यहां सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाएं (आईटीईएस), इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिज़ाइन एवं विनिर्माण (ईएसडीएम), टेक्सटाइल एवं गारमेंट, एयरोस्पेस एवं डिफेंस, ऑटोमोबाइल एवं ओईएम, फार्मास्यूटिकल्स, हेल्थकेयर और मेडिकल डिवाइस क्षेत्रों में कार्य कर रहे प्रमुख उद्योगपतियों से संवाद करेंगे।
Do Read-