Collector, SP ने विधायक के बेटे को मंदिर परिसर में हड़काया, कलेक्टर ने कार की चाबी निकालकर 4 कारें थाने पहुंचाई | 🅱️ Navbharat News India
नागपंचमी पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकाल मंदिर पहुंचे कुछ मार्गों को एकांकी और कुछ पर गाड़ियों का प्रवेश बंद कर दिया था शुक्रवार की दोपहर 3 बजे के लगभग देवास विधायक गायत्री राजे का पुत्र विक्रम सिंह पंवार 4 गाड़ियों के काफिले के साथ नीलकंठ द्वार से महाकाल लोक में घुस गया। यहां से महाकाल लोक के कंट्रोल रूम के पास वीआईपी गाड़ियों को रोका जाता है और यहीं से वीआईपी पैदल या ई-कार्ट से मंदिर तक जाते है।
लेकिन विधायक पुत्र ने ऐसा नहीं किया और गाड़ियों का काफिला कंट्रोल रूम से ले जाते हुए महाकाल लोक लेकर आ गया। महाकाल लोक के बाद मानसरोवर तक पहुंच गए थे। इस दौरान वहां खड़े सुरक्षाकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई कुछ लोगों ने दौड़कर गाड़ियों को रूकवाने की भी कोशिश की थी।
Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured
इसी दौरान कंट्रोल रूम में व्यवस्थाओं पर चोकस निगाहें रख रहे कलेक्टर नीरज सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा के सामने से जब गाड़ियों का काफिला महाकाल लोक तक पहुंच गया तब एसपी-कलेक्टर ने दौड़ लगाकर गाड़ी तक पहुंचे और गाड़ी के ड्राइवर पर जमकर नाराज हुए। गाड़ी ड्राइवर की एसपी और कलेक्टर ने ने जमकर लूं उतारी गाड़ी वालों से कलेक्टर और एसपी की बहस भी हुई इसे सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है
Do Read-