Doctor पिछले 5 दिन से पुलिस अधिकारी को मोबाइल नंबर पर कॉल करते हैं PRO कॉल उठाता है और कहता है कि “कमिश्नर सर मीटिंग में व्यस्त हैं” फिर देखिए विडियो में क्या हुआ | 🅱️ Navbharat News India
गाजियाबाद में कोलकाता मसले पर आज जब Doctor की मीटिंग हो रही थी, तब डॉक्टर त्यागी ने फिर से कमिश्नर साहब के नम्बर पर कॉल करके सबके सामने सच्चाई ला दी
Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured
मजे की बात ये है कि इस बार फिर पीआरओ साहब ने फोन उठाया और फिर यही कहा कि- “साहब अभी मीटिंग में हैं”
जबकि शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि अधिकारी CUG नंबर खुद उठाएं। अधिकारी इन निर्देशों का कितना पालन करते हैं, गाजियाबाद में एक डॉक्टर ने इसकी पोल खोल दी।
Follow Us On Instagram- https://www.instagram.com/navbharatnewsindia/
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बैठक में शहरभर के तमाम डॉक्टरों के सामने एक डॉक्टर ने पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा के CUG नंबर पर कॉल किया तो PRO ने उठाया और उनके मीटिंग में होने की बात कही। डॉक्टर का कहना है कि पिछले पांच दिनों से वो पुलिस कमिश्नर को फोन मिला रहे हैं, लेकिन PRO कॉल उठाकर उन्हें मीटिंग में व्यस्त होना बता देते हैं। ऐसे में सुरक्षा की उम्मीद किससे की जाए।

Do Read-