Drunk student ने तेज रफ्तार कार से मारी पैदल यात्री को टक्कर, 10 फीट दूर जाकर गिरा व्यक्ति, हुई मौत देखिए विडियो में घटनाक्रम | 🅱️ Navbharat News India

Drunk

Drunk student ने तेज रफ्तार कार से मारी पैदल यात्री को टक्कर, 10 फीट दूर जाकर गिरा व्यक्ति, हुई मौत देखिए विडियो में घटनाक्रम | 🅱️ Navbharat News India

देश में रोजाना न जाने कितने ही हादसे होते हैं जिनमें परिवार के परिवार उजड़ जाते हैं। अक्सर तेज रफ्तार गाड़ियों की चपेट में आने से ज्यादातर हादसे होते है लेकिन इस पर लगाम नहीं लग पा रही है। अब एक बार फिर तेज रफ्तार कार एक जिंदगी निगल गई है। इस भयावह सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured

गौरतलब है कि हैदराबाद के जीडीमेटला इलाके का जहां राहगीर जब सड़क किनारे से गुजर रहा था तभी कार ने उसे टक्कर मार दी। यह घटना जीडीमेटला पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में गजुला रामाराम में हुई और सीसीटीवी में कैद हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि शख्स दूर जाकर गिरा। वहीं कार के परखच्चे उड़ गए। सड़क हादसे में मरने वाले की पहचान 38 वर्षीय सुरक्षा गार्ड गोपी के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक सड़क किनारे गोपी जा रहा है और सामने से तेज रफ्तार कार आती है जो अचानक से इतनी जोर टक्कर मारती है कि खंभे में टकराती हुई वो शख्स को हवा में उछाल देती है। गोपी दूर उछल कर गिरता है जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई। वहीं, कार सवार सभी युवक कार से उतर कर फौरन भाग जाते है।

शुरुआती रिपोर्ट्स से पता चलता है कि दुर्घटना के समय ड्राइवर शराब के नशे में था। घटना का विचलित करने वाला फुटेज सामने आया है, लेकिन पुलिस द्वारा जांच जारी रखने के कारण अभी और विवरण का इंतजार है

Do Read-

Akhilesh Yadav के करीबी सपा नेता Nawab Yadav आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार, बलात्कार की कोशिश देखिए विडियो में घटनाक्रम | 🅱️ Navbharat News India

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *