Heavy Rain के चलते दो मंजिला सरकारी स्कूल देखते – देखते हुआ धराशाई | 🅱️ Navbharat News India
Heavy Rain के चलते नदी एक बार फिर विकराल रूप में उभर आई है और इसका ताजा प्रभाव सहरसा जिले के नवहट्टा प्रखंड के हाटी पंचायत में देखने को मिला है. कोसी नदी के किनारे स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय का दो मंजिला भवन तेजधारा में बहकर पूरी तरह से ढह गया है. बीते रविवार से ही स्कूल के भवन का एक हिस्सा कोसी नदी के कटाव में समाने लगा था, नदी की उफनाती धारा ने पूरी इमारत को अपने में समा लिया. देखते ही देखते, यह सरकारी स्कूल ध्वस्त हो गया और मौके पर उपस्थित लोगों की चीखें गूंज उठीं.
Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured
स्कूल धीरे-धीरे नदी में समाता चला गया स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, जब स्कूल भवन के कटने की प्रक्रिया शुरू हुई, तो उन्होंने विभागीय अधिकारियों और जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी थी.
Follow Us On Instagram- https://www.instagram.com/navbharatnewsindia/
इसके बावजूद, समय पर कटाव निरोधक उपायों की कमी के कारण स्कूल धीरे-धीरे नदी में समाता चला गया. नवहट्टा प्रखंड में कोसी नदी के कटाव की स्थिति बेहद गंभीर हो चुकी है. हाटी पंचायत के राजकीय बुनियादी विद्यालय का पिछला भाग पूरी तरह से नदी में विलीन हो गया है।
Join Our WhatsApp Channel For Latest Update- https://whatsapp.com/channel/0029VafIqE9JUM2ehU6MVB1i
Do Read-