उज्जैन Ujjain में पुलिस Police और बदमाशों के बीच मुठभेड़ गोली लगने से एक बदमाश घायल 30 हजार के इनामी बदमाश का इनकाउंटर Encounter पुलिस जवान पर हमले के आरोपी का पुलिस ने किया इनकाउंटर बदमाश गंभीर घायल | 🅱 Navbharat News India

Ujjain, Encounter

उज्जैन Ujjain में पुलिस Police और बदमाशों के बीच मुठभेड़ गोली लगने से एक बदमाश घायल 30 हजार के इनामी बदमाश का इनकाउंटर Encounter पुलिस जवान पर हमले के आरोपी का पुलिस ने किया इनकाउंटर बदमाश गंभीर घायल| 🅱 Navbharat News India

 

उज्जैन Ujjain में गुरुवार – शुक्रवार की रात को थाना माधव नगर के दो आरक्षक गस्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने तीन संदिग्धों को पूछताछ के लिए रोका। तभी संदिग्धों ने पुलिस Police पर चाकू से हमला कर दिया। घटना में एक आरक्षक आकाश जाटव को चाकू लगा । गंभीर हालत में आरक्षक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार जारी है।

वहीं आरोपियों की धड़पकड़ के लिए एसपी प्रदीप शर्मा ने अलग-अलग टीमें बनाई। पुलिस Police को जानकारी लगी कि आरोपी शहर से लगे सांवराखेड़ी क्षेत्र में मौजूद है। पुलिस Police की अलग-अलग दो टीमों ने आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पुलिस पर फायर किए। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के पैर में गोली लगी वहीं दूसरा आरोपी भागने में घायल हो गया।

आरोपियों के नाम महेश लोधी है जो कि 26 वर्षीय है जिसे गोली लगी है। वहीं दूसरे आरोपी का नाम राहुल बोस है जिसकी उम्र 20 वर्ष है जिस पर पूर्व के दो लूट के मामले भी दर्ज है। एक अन्य आरोपी शिव है जो कि फरार है।

Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि आरक्षक पर हमले के पहले आरोपी घट्टिया क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम देकर आए थे। पुलिस ने इन्हें संदिग्ध मानते हुए रोकने का प्रयास किया तो पुलिस पर हमला कर दिया।

गिरफ्तार आरोपी के पास से एक पिस्टल तीन जिंदा कारतूस बरामद किए है।

उल्लेखनीय है कि उज्जैन गुरुवार शुक्रवार रात को गश्त पर निकले पुलिस आरक्षक पर तीन बदमाशों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था आरक्षक गंभीर रूप से घायल हुआ जिसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस हमला करने वालों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी
माधवनगर थाने पर पदस्थ आरक्षक आकाश जाटव साथी पुलिसकर्मी विक्रम के साथ रात्रि गश्त कर रहा था। देर रात सड़कों पर दिखाई देने वाले संदिग्धों की तलाशी ली जा रही थी

और पूछताछ चल रही थी। टावर चौक से शहीद पार्क की ओर जाने वाले मार्ग पर निजी अस्पताल के सामने आरक्षक आकाश ने बाइक पर सवार तीन युवकों को रात 2 बजे के लगभग देखा तो उन्हें रोककर देर रात घूमने का कारण पूछा। साथी पुलिसकर्मी विक्रम दूसरी और पूछताछ के लिए चला गया था।

इस बीच आकाश तीनों युवकों से पूछताछ कर रहा था युवक नशे की हालत में थे उन्होंने आरक्षक आकाश से अभद्रता करना शुरू कर दी। वह तीनों को समझा पाता उससे पहले एक बदमाश युवक ने चाकू निकालकर आरक्षक आकाश पर वार कर दिए। साथी पुलिसकर्मी उसे बचाने के लिए लौटता तब तक तीनों भाग निकले थे।

आकाश को पेट में गहरा घाव लगा था और वह लहूलुहान हो चुका था तत्काल उसे पुलिस वहान से निजी अस्पताल ले जाएगा जहां उसकी हालत गंभीर होना बताई गई है। आरक्षक पर हुए जानलेवा हमले की जानकारी लगते ही माधव नगर थाना पुलिस की टीम अस्पताल और मौके पर पहुंच गई थी। बताया जा रहा है कि हमला करने वाले तीनों युवक बाइक छोड़कर भागे थे जिसे पुलिस ने जप्त किया है लेकिन वह चोरी की होना सामने आ रही थी

 

Do Read-

कृष्ण पक्ष की नागपंचमी के दिन बिहार Bihar के समस्तीपुर के मेले में लोग सांपों के साथ खिलौने की तरह खेलते हैं मेले में पूजा-पाठ के बाद लोग गंडक नदी में डुबकी लगाकर मुंह और हाथ से सांप बाहर निकालते हैं, सांपों को मुंह में दबाकर लोग नाचते-झूमते भी हैं देखिए मेले का विडियो

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *