एक साल में दूसरी बार RBI ने रेपो रेट में 0.25 अंकों की कमी करके महंगी EMI भरने वालों को कुछ राहत देने की कोशिश कि है।रेपो रेट अब 6.25% से घटकर 6.00% हों जायेगा।
SDF को भी 5.75 कर दिया है। Bank Rate को भी 6.25 कर दिया है इससे बैंकों को जरूरी होने पर RBI से लोन लेने में भी राहत मिलेगी। हालांकि RBI के प्रयासों के बाद भी महंगाई दर RBI के टारगेट के अनुसार है और GDP ग्रोथ भी स्टेबल बनी हुई है, RBI का रेट कम करने का निर्णय जहां अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में सहायक होगा, वही बैंकों और बैंकों के ग्राहकों को बढ़ी राहत देगा। RBI का कहना है कि टैरिफ वार पर भी उसकी नजर बनी हुई है।
घर बैठे 10 मिनट में 1 करोड़ तक का लोन, मुकेश अंबानी का बड़ा गेम, नई सुविधा से मचाई हलचल नई दिल्ली: मुकेश अंबानी की जियो फाइनेंस लिमिटेड ने एक नई सुविधा शुरू की है। अब आप अपने डीमैट खाते में रखे शेयर और म्यूचुअल फंड को गिरवी रखकर कर्ज ले सकते हैं। यह सुविधा जियो फाइनेंस ऐप पर मिलेगी। कंपनी का कहना है कि यह प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल होगी। आपको सिर्फ 10 मिनट में कर्ज मिल जाएगा। 9.99 फीसदी ब्याज दर से शुरू होकर आप 1 करोड़ रुपये तक का कर्ज ले सकते हैं।
Subscribe to our Youtube channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured
इसे चुकाने के लिए आपको तीन साल तक का समय मिलेगा। सबसे अच्छी बात यह है कि समय से पहले चुकाने पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा।जियो फाइनेंस जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) है। जियो फाइनेंस लिमिटेड अब कर्ज देने के कारोबार में भी उतर आई है। यह कंपनी अब लोगों को उनकी प्रतिभूतियों के बदले में कर्ज देगी। इसका मतलब है कि अगर आपके पास शेयर या म्यूचुअल फंड हैं तो आप उन्हें गिरवी रखकर आसानी से कर्ज ले सकते हैं।
शेयर और म्यूचुअल फंड पर कर्ज कंपनी ने मंगलवार को एक बयान जारी किया। इस बयान में कहा गया कि ग्राहक अपने डीमैट खाते में रखे शेयर और म्यूचुअल फंड जैसे निवेश को गिरवी रखकर कर्ज ले सकते हैं। डीमैट खाता एक तरह का बैंक खाता होता है जिसमें आपके शेयर और म्यूचुअल फंड रखे जाते हैं। जियो फाइनेंस का कहना है कि कर्ज लेने की प्रक्रिया बहुत ही आसान और सुरक्षित है। यह पूरी तरह से डिजिटल है। इसलिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप जियो फाइनेंस ऐप के जरिए घर बैठे ही कर्ज के लिए अप्लाई कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि आपको सिर्फ 10 मिनट में ही कर्ज मिल जाएगा।
Do Read-