सहेली ने संखी को बंधक बनाकर Rape कराया, परिजन युवती को छुड़ाने पहुंचें तो, मारपीट की, हिंदू संगठन ने थाना घेरा, देखिए विडियो में घटनाक्रम | 🅱️ Navbharat News India
शाजापुर किला रोड स्थित एक घर में अनैतिक गतिविधियां संचालित की जा रही थी रहवासी लगातार इस पर निगरानी रखे हुए थे। सोमवार को भी जब उस घर में अनैतिक गतिविधियों चल रही थीं। तब वहां लोग पहुंच गए और उन्होंने रोकने का प्रयास किया, तो हंगामा हो गया। किला रोड स्थित एक मकान में देह व्यापार चलाएं जाने के मामले की सूचना पर हिन्दू वादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने वहां जाकर जानकारी जुटाकर पुलिस को मौके पर बुलाया और मकान की तलाशी का बोला।
हिन्दू वादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाने की पुलिस एवं महिला पुलिसकर्मी के आने पर मकान में घुसकर तलाशी की। मकान में मौजूद एक युवक छत पर छुपकर भागने की कोशिश की। जिसे पकड़ने पुलिस और युवक छत पर पहुंचे। लेकिन युवक दूसरी छत पर कूद कर भागने की कोशिश की। लेकिन उसे युवक पकड़ लिया। युवक ने हिन्दू वादी संगठन के कार्यकर्ताओं पर पत्थर भी फेंके। स्थानीय रहवासी भी बड़ी संख्या में वहां इकट्ठा हो गए। युवक को पकड़कर भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई कर दी।
Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured
युवती एवं महिला को सुरक्षित पुलिस वाहन में कोतवाली थाने पर लाया गया। कोतवाली थाने पर वाहन से उतरते ही एक बार फिर से युवक की पिटाई हो गई। कोतवाली थाने का चैनल गेट बंद कर उन्हें सुरक्षित रखा गया। दो घंटे से ज्यादा चला हंगामा शहर के किला रोड क्षेत्र में देर रात को एक घर में अनैतिक कार्य की सूचना पर स्थानीय रहवासी और हिन्दू वादी संगठन के कार्यकर्ता पहुंच गए। जब लोगों ने घर का दरवाजा बजाया तो अंदर से निकली महिला ने अभद्रता करना शुरू कर दी।
महिला से घर की तलाशी को कहा तो उसने मना कर दिया। पुलिस के पहुंचने के बाद पुलिस और लोगों ने घर के अंदर तलाशी ली तो पता लगा कि एक युवक घर के अंदर छत पर जाकर छुप गया है।
जिसे पकड़ने के लिए पुलिस और युवक छत पर पहुंचे। छत पर छिपे युवक द्वारा पथराव किया गया और पास की छत पर कूद कर भागने की कोशिश की । युवक को पकड़ लिया गया और भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। बड़ी संख्या में लोग यहां पर इकट्ठा हो गए। कुछ समय के लिए स्थिति तनावपूर्ण हो गई। स्थिति को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और युवक, युवती एवं महिला को कोतवाली थाने पर लाया गया।
स्थानीय रहवासियों और हिन्दू वादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने बताया यहां पर बहुत दिनों से अनैतिक कार्य चल रहा था, यहां पर प्रतिदिन युवक-युवतियों का आना जाना लगा रहता। सूचना मिलती ही मौके पर कोतवाली थाने पर एएसपी टीएस बघेल, शाजापुर एसडीएम मनीषा वास्कले, कोतवाली टीआई बृजेश मिश्रा, लालघाटी थाना प्रभारी अर्जुन सिंह मुजाल्दे, मक्सी थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल,सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
युवती की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दानिश लाला,किरण,जैकी उर्फ तोसिफ, निक्की के खिलाफ मामला दर्ज किया है। युवती ने बताया कि दानिश लाला निवासी मुगलपुरा को मैं बहुत दिनों से जानती हूँ, दानिश लाला आये दिन मेरे घर के सामने चक्कर लगाता है,मैं कही भी आती जाती हूँ तो मुझसे बोलता हैं कि तू मुझसे बात क्यों नहीं करती है। दिनांक 10 अगस्त को सुबह करीबन 10 बजे दानिश मेरे घर के बाहर आया तो मेरे पापा ने उसे डाटकर भगा दिया।
मेरे पापा ने मुझसे पूछा की दानिश घर के बाहर क्यों घूम रहा है तो मैंने बोला मुझे नहीं पता इस बात से नाराज होकर मेरे पिता जी ने मुझे हाट दिया जिससे नाराज होकर मैं अपनी सहेली किरण राजपूत निवासी किला गेट के घर चली गई, जहा पर मुझे किरण व उसका पति जैकी उर्फ तोसिफ पठान मिला,
फिर वहा पर थोड़ी देर बाद ही दानिश लाला भी आ गया और 10 अगस्त को सुबह 11 बजे किरण व जेकी ने मुझे अपने घर के पीछे वाले कमरे में बंद कर दिया। जहा पर दानिश लाला आया ओर किरण व जैकी ने दानिश को मेरे साथ बलात्कार करने के लिए बोला फिर दानिश ने मेरे साथ किरण के घर के पीछे वाले कमरे में जबर्दस्ती मेरा बलात्कार किया और किरण व जैकी गेट के बाहर बड़े वे फिर उसके बाद दानिश लाला वहा से चला गया।
फिर मैंने किरण को बोला कि आप लोगो ने एसा क्यों किया तो किरण व जैकी ने मुझसे बोला कि यदि तूने थाने पर जाकर रिपोर्ट की तो हम तुझे व तेरे घर बालो को जान से खत्म कर देंगे और मुझे अभी तक किरण, जैकी, दानिश और जैकी के भाई निक्की ने कमरे में जबरदस्ती बन्द करके रखा था। आज मेरे भाई को पता चला तो मेरा भाई व मम्मी दोनों मुझे ढूंडते हुए किरण के घर गए तो किरण व उसका पति जैकी व देवर निक्की तीनों ने मेरे भाई व मेरी माँ पर पथराव किया। जिससे वहा पर भीड़ इकट्ठी हो गई फिर मेरा भाई व मेरी माँ मुझे वहा से निकालकर थाना लेकर आये।
पीड़िता की सहेली समेत 4 पर एफआईआर दर्ज स्थानीय लोगों और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस घर में कई दिन से अनैतिक कार्य चल रहा था। हर दिन युवक-युवतियों का आना जाना लगा रहता था। मामले में शाजापुर एएसपी टीएस बघेल का कहना है कि कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की सहेली किरण, तौसिफ उर्फ जैकी, निक्की और दानिश लाला पर एफआईआर दर्ज की है। किरण और जैकी पुलिस की गिरफ्त में हैं। दानिश और निक्की की तलाश की जा रही है।
Do Read-