Shiv की नगरी के सुप्रसिद्ध रेस्टोरेंट की नाश्ते की आयटम में मिला ‘Fungus’, वीडियो आया सामने,मचा बवाल | 🅱️ Navbharat News India

Fungus

Shiv की नगरी के सुप्रसिद्ध रेस्टोरेंट की नाश्ते की आयटम में मिला ‘Fungus’, वीडियो आया सामने,मचा बवाल | 🅱️ Navbharat News India

Uttar Pradesh की धार्मिक नगरी वाराणसी शहर से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जो रामकटोरा स्थित अन्नपूर्णा स्वीट हाउस एंड बेकर्स रेस्तरां का है। जहां एक ग्राहक को ऐसी पेटीज मिली, जिसमें फंगस लगे हुए थे। हैरानी की बात ये है कि पार्सल ऑर्डर में 5-6 पेटीज थे, उन सभी में फंगस थे। ऐसा देखते ही कस्टमर के होश उड़ गए और स्टाफ पर गुस्सा करने लगा। हाई-वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया। हालांकि, रेस्तरां कर्मचारी फूट आइटम को बदलने की पेशकश करता है। लेकिन ग्राहक इनकार कर देता है और FSSAI अधिकारी को बुलाने लग जाता है।

Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured

पीड़ित ग्राहक ने बताया-” सौभाग्य से उन्होंने खाने से पहले पैटी खोल ली। अगर ऐसा नहीं किया होता तो वो फंगस लगी पेटीज खा लेता। रेस्तरां के खिलाफ शिकायत दर्ज करने और सख्त कार्रवाई करने पर जोर दिया।” बता दें कि कस्टमर ने बाकी के लोगों को भी खराब पेटीज से रूबरू कराने की कोशिश की, जिसका नतीजा ये हुआ कि मौजूद लोगों ने देखा तो उनके भी होश उड़ गए।

 

Do Read-

भयानक Road Accident, बेकाबू ट्रक ने 3 लोगों को रौंदा, देखें सड़क हादसे का खौफनाक वीडियो | 🅱️ Navbharat News India

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *