1 अक्टूबर से महंगी हो जाएगी Gas Cylinder नए महीने से सुकन्या योजना, PPF और आधार कार्ड में होने जा रहा बड़ा बदलाव | 🅱️ Navbharat News India
नए महीने के साथ ही LPG Gas Cylinder के दाम, क्रेडिट कार्ड के नियम समेत पीपीएफ और सुकन्या समृद्धि योजना के नियमों में बदलाव होने की संभावना है। सितंबर का यह महीना अब खत्म होने की कगार पर है। वहीं नए महीने अक्टूबर की शुरुआत के साथ ही कई महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेंगे जिनका असर सीधे आम आदमी की जेब पर पड़ेगा।
नए महीने के साथ ही LPG Cylinder के दाम, क्रेडिट कार्ड के नियम समेत PPF और सुकन्या समृद्धि योजना के नियमों में बदलाव होने की संभावना है। तो चलिए आज आपको बताते हैं कि 1 अक्टूबर से कौन-कौन से महत्वपूर्ण बदलाव होने वाले हैं जिनका असर आपकी जेब पर पड़ेगा…
LPG गैस (Gas Cylinder) के कीमत बताते चलें हर महीने की पहली तारीख को LPG गैस सिलेंडरों के कीमतों में उतार-चढ़ाव होता है। हर महीने की पहली तारीख को गैस कंपनियां नए सिरे से सिलेंडर के दाम तय करती हैं।
Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured
इस बार भी अक्टूबर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमत अपडेट होंगी। गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से कमर्शियल गैस सिलेंडरों (Commercial Gas Cylinders) के दामों में बदलाव देखे जा रहे हैं। घरेलू गैस के सिलेंडर के दाम यथावत बने हुए हैं।
CNG-PNG की कीमत पहली तारीख को तेल कंपनियां फ्यूल के दाम संशोधित करती हैं। इसके साथ-साथ CNG-PNG के दाम भी घटते-बढ़ते हैं। इस महीने हवाई ईंधन के दामों ने राहत दी थी।
क्रेडिट कार्ड के नियम में होगा बदलाव Credit Card से जुड़े नियमों में भी बदलाव देखा जा सकता है। निजी सेक्टर का सबसे बड़ा HDFC अपने ग्राहकों के लिए क्रेडिट कार्ड से संबंधित नियमों में बदलाव करने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बैंक कुछ क्रेडिट कार्ड के लिए लॉयल्टी प्रोग्राम को बदलने जा रहा है।
इस नियम के तहत स्मार्टबाय प्लेटफॉर्म पर Apple प्रॉडक्ट के लिए रिवॉर्ड प्वाइंट के रिडम्पशन (Redemption) को एक प्रॉडक्ट हर कैलेंडर तिमाही तक सीमित कर दिया गया है।
सुकन्या समृद्धि योजना में बदलाव सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) के नियमों में भी बदलाव होंगे। नए नियम के तहत 1 अक्टूबर से बेटियों के सिर्फ कानूनी अभिभावक ही अकाउंट को संचालित कर पाएंगे।
Follow Us On Instagram- https://www.instagram.com/navbharatnewsindia/
अगर किसी बेटी का अभिभावक कानूनी नहीं है तो उसे अपने अकाउंट को चेंज करवाना होगा। नहीं तो खामियाजा भुगतना पड़ेगा। PPF में होंगे बदलाव वहीं PPF से संबंधित कुछ बदलाव भी देखने को मिलेंगे। नए नियम के अनुसार 1 अक्टूबर से एक से अधिक PPF अकाउंट वालों पर सख्ती की जाएगी।
इसके साथ-साथ पोस्ट सेविंग अकाउंट ब्याज (Post Savings Account Interest) का भुगतान तब तक होगा जब तक वह इसके लिए योग्य नहीं हो जाता। इसका मतलब साफ है कि जब तक वह बालिग नहीं हो जाता। टैक्स संबंधित बदलाव टैक्स विवाद से विश्वास स्कीम में भी बदलाव होने वाले हैं। सरकार ने 1 अक्टूबर से इस स्कीम को शुरू करने की बात कही है। इस स्कीम के तहत पेंडिंग TAX विवाद को सुलझाया जाएगा।
इस स्कीम में पेंडिंग अपीलों को सुलझाने के लिए साल 2020 में शुरुआत की गई थी। इसके तहत वे टैक्यपेयर्स आते हैं, जिनका सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट में TAX से संबंधित विवाद चल रहा है।
आधार कार्ड से जुड़े बदलाव Aadhar card से जुड़े कुछ नियमों में भी बदलाव देखने को मिलेंगे। बजट 2024 में आधार संख्या की जगह पर आधार नामांकन ID पेश करने की अनुमति देने वाले प्रावधानों को बंद करने का प्रस्ताव दिया गया। इसके पीछे का उद्देश्य पैन कार्ड के मिस्यूज और दोबार प्रयोग करने का खत्म करना है।
अक्टूबर की पहली तारीख से कोई भी शख्स पैन कार्ड के अप्लाई के लिए आवेदन पत्र और इनकम टैक्स रिटर्न (Application Form and Income Tax Return) में आधार कार्ड नामांकन ID का प्रयोग नहीं कर पाएगा।
Join Our WhatsApp Channel For Latest Update- https://whatsapp.com/channel/0029VafIqE9JUM2ehU6MVB1i
Do Read-