गुंडे-बदमाश अब थानों में बनाने लगे Reel लगातार बढ़ते अपराध और अपराधी पुलिस को लगा रहे पलीता | 🅱 Navbharat News India
Indore शहर में बदमाशो के बढ़ते हौसले और पुलिस को बदमाश पलीता लगा रहे है अब तक तो बदमाश सिर्फ अपराध ही कर रहे थे लेकिन अब उनके हौसले इतने बढ़ते जा रहे है की थानों में ही रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे है ताजा मामला हीरानगर थाने का है जहा एक्ट्रोसिटी एक्ट के मामले में फरार आरोपी रवि प्रजापति और युवराज गुर्जर थाने में पेश हुए तो उसकी Reel बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी, आरोपियों ने हीरानगर थाने के अंदर ही ये रील बनाई और फिर इसे अपने साथियों को भेजा जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल किया । अब लगातार बदमाशो के बढ़ते हौसले पुलिस के लिए चुनौती बन रहे है ।
Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured
Do Read-