Howrah-Mumbai Express train accident, झारखंड के चक्रधरपुर में हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस हादसे का शिकार, पटरी से 5 डब्बे उतरे, कई लोग घायल, वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे,बचाव दल जुटा देखिए विडियो |🅱 Navbharat News India
चक्रधरपुर हावड़ा- मुम्बई मार्ग पर चक्रधरपुर डिवीजन के बड़ाबम्बो- राजखरसावां रेलवे स्टेशन के बीच पोटो बेड़ा गांव के समीप मंगलवार तड़के हावड़ा- मुम्बई मेल ट्रेन संख्या 12810 दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. चार जनरल बोगी को छोड़ बाकी सभी बोगियां बेपटरी हुई है. इसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है.
डीआरएम और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. सूचना मिलते ही सरायकेला उपायुक्त भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. फिलहाल स्थानीय ग्रामीण राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं.
Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured
कई यात्रियों के घायल होने की सूचना है. फिलहाल स्पष्ट आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है. बताया जाता है कि टाटानगर से खुलकर जैसे ही ट्रेन बड़ा बम्बो से आगे निकली कि अचानक तेज आवाज के साथ ट्रेन बेपटरी हो गयी. घटना सुबह करीब 3.45 बजे के आसपास की बताई जा रही है.
झारखंड चक्रधरपुर डिवीजन में राजखरसवान वेस्ट आउटर और बाराबांबू के बीच चक्रधरपुर के पास सुबह करीब 3:45 बजे ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-CSMT एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। ARME स्टाफ और ADRM CKP के साथ मौके पर मौजूद हैं। 6 लोग घायल हुए हैं। रेलवे मेडिकल टीम ने सभी को प्राथमिक उपचार दिया है
भारतीय रेलवे
IPRD सरायकेला
हेल्पलाइन नंबर जारी
टाटानगर: 0657-2290324, 73523
चक्रधरपुर: 06587-238072, 72770
राउरकेला: 0661-2501072, 0661-2500244, 0661-2500191, 0661-2500171
झारसुगुड़ा: 06645-272530
Do Read-