फिल्मी अंदाज़ में युवक का दिन दहाड़े बीच बाज़ार से kidnapped, सनसनीखेज़ वारदात का देखिए सीसीटीवी का विडियो | 🅱️ Navbharat News India

kidnapped

फिल्मी अंदाज़ में युवक का दिन दहाड़े बीच बाज़ार से kidnapped, सनसनीखेज़ वारदात का देखिए सीसीटीवी का विडियो | 🅱️ Navbharat News India

यूं तो रुपहले पर्दे पर आपने अपहरण की घटनाओं को देखा होगा कि किस बेखौफ अंदाज़ में अपहरणकर्ता अपने शिकार का सरेराह अपहरण कर ले जाते हैं । लेकिन आज हम आपको जिस मामले के बारे में बताने जा रहें हैं वो किसी फिल्म की कहानी नहीं बल्कि असल जिंदगी की है। जिसमें सरेराह करीब आधा दर्जन बदमाशों ने एक युवक का फिल्मी अंदाज में अपहरण कर लिया। जिन्हें महज़ चंद घंटों के अंदर पुलिस ने धर दबोचा। तो आइए आपको बतातें है कि आखिर पूरा मामला क्या है? और कौन है ये फिल्मी अंदाज में अपहरण करने वाले और आखिर इन लोगों ने क्यों किया इस युवक का अपहरण।

दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में युवक का अपहरण दरअसल ,मेरठ के थाना लोहिया नगर के जमुना नगर इलाके में तिरंगा गैस गोदाम के पास से एक युवक दुकान से सामान ले रहा था कि तभी कार सवार कुछ युवक उसके पास पहुंचे और उसके पास खड़े हो गए ।

Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured

इस दौरान कार में सवार होकर पहुंचे युवकों के साथी आसपास फैल गए और एका एक उन्होंने दुकान से सामान ले रहे हैं इस युवक को घेर लिया। इससे पहले कि ये युवक कुछ समझ पाता मौके पर पहुंचे युवकों ने इस युवक को खींचना शुरू कर दिया और खींचते हुए उसे कार के नजदीक ले आए और तभी एक युवक ने कार का दरवाजा खोला और जबरदस्ती इस युवक को कार के अंदर धकेल दिया। जिसके बाद बाकी युवक कार में सवार हुए और फिर सरेराह इस युवक का अपहरण कर चल दिए । सरेराह हुई युवक के अपहरण की घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

महज कुछ घंटों में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार वहीं घटना की सूचना संज्ञान में आने पर पुलिस महकमें हड़कंप मच गया और आनन फानन में पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी शुरू कर दी, जिसके बाद अपहरणकर्ताओं को महज़ चंद घंटों के अंदर बिजली बंबा बाईपास स्थित नरहेड़ा जाने वाले रास्ते से पुलिस ने कार को रोककर 2 अपहरणकर्ताओं को दबोच लिया जबकि उनके बाकी साथी फरार हो गए। इसके बाद अपहृत किए गए युवक को सकुशल बरामद कर लिया गया। अपहृत हुए युवक की पहचान अदीब के रूप में हुई है जोकि हुमायूंनगर इलाके का रहने वाला है।

Join Our WhatsApp Channel For Latest News Update- https://whatsapp.com/channel/0029VafIqE9JUM2ehU6MVB1i 

पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताई अपहरण की वजह इसके बाद पुलिस ने अपहरणकर्ताओं से पूछताछ शुरू की तो पूछताछ में अपहरण करने की वजह खुलकर सामने आ गई । जहां अपहरणकर्ताओं ने पुलिसिया पूछताछ के दौरान बताया कि अपहृत किए गए अदीब ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर उनके दोस्त कादिर बढ़ढा पर टिप्पणी की थी जिसको लेकर ये लोग गुस्से में आ गए थे और उनके द्वारा अदीब का अपहरण कर लिया गया था ।

वहीं पुलिस के द्वारा दबोचे गए दोनों अपहरणकर्ताओं कि पहचान मोहम्मद माज़ सिद्दीकी निवासी लखीमपुर खीरी हाल निवासी एल 12 गंगानगर , मेरठ और नायाब निवासी गंगवार जनपद अमरोहा हाल निवासी एल 12 गंगानगर , मेरठ के रूप में हुई है । वहीं पुलिस ने युवक के अपहरण में इस्तेमाल की गई कार बरामद कर ली है । साथ ही साथ पुलिस दोनों अपहरणकर्ताओं को जेल भेजने के साथ साथ उनके फरार हुए साथियों की तलाश में जुट गई है । साथ ही एसएसपी मेरठ के कहना है कि इस मामले में कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है

Do Read-

सहेली ने संखी को बंधक बनाकर Rape कराया, परिजन युवती को छुड़ाने पहुंचें तो, मारपीट की, हिंदू संगठन ने थाना घेरा, देखिए विडियो में घटनाक्रम | 🅱️ Navbharat News India

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *