Earthquake के झटकों से हिला Japan, 7.1 गति की तीव्रता, सुनामी का अलर्ट | 🅱️ Navbharat News India
Japan में Earthquake के तेज झटके महसूस किए गए हैं, उसकी तीव्रता 7.1 बताई जा रही है। झटके इतने तेज रहे हैं कि सुनामी का हाई अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। अब जापान में भूकंप आना कोई नई बात नहीं है, जैसी वहां की भौगौलिक स्थिति है, हर साल इसी तरह से धरती हिलती भी है और कई लोगों की जान भी चली जाती है। समय के साथ जापान ने ऐसा विकास जरूर किया जो उसे अब भूकंप के बड़े नुकसानों के बचाता है।
Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured
इस भूकंप की बात करें तो झटके जापान के क्यूशु और शिकोकू द्वीपों पर महसूस किए गए हैं। इसके अलावा कई तटीय इलाकों में भी भूकंप का असर देखने को मिला है। बड़ी बात यह है कि क्यूशु के मियाजाकी में तो समुद्र का रौद्र रूप दिखा है, 20 सेंटीमीटर ऊंची लहरों ने खौफ पैदा किया है। अभी किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है।
Do Read-