डूब रहा था कांवडिया Kanvadiya गंगा Ganga की तेज लहरों में संकट मोचक बनकर पहुंच गए गोताखोर |🅱️ Navbharat News India

Ganga

डूब रहा था कांवडिया Kanvadiya गंगा Ganga की तेज लहरों में संकट मोचक बनकर पहुंच गए गोताखोर


उत्तराखंड के हरिद्वार में गंगा में डूब रहे दो कांवड़ियों को SDRF टीम ने अलग-अलग घाटों से रेस्क्यू किया है।
कांवड़िया गंगा में डूबने ही वाला था कि राहत बचाव कर्मी संकट मोचक बनकर उसके पास पहुंच जाते हैं और उसे बचा लेते हैं. गंगा की तेज लहरों में इन गोताखोर की फुर्तीली तैराकी देख लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. बता दें, हर साल हजारों भक्त कांवड़ यात्रा के वार्षिक तीर्थयात्रा में भाग लेते हैं, जहां शिव के भक्त भारत भर में हिंदू तीर्थ स्थलों की यात्रा पर निकलते हैं. इस साल यह पवित्र यात्रा 22 जुलाई को शुरू हुई।

https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured

जनपद हरिद्वार के कांगड़ा घाट में गंगाजल लेने के दौरान एक कांवड़िया अनियंत्रित होकर गंगा के तेज बहाव की चपेट में आकर बहने लगा। कांवड़िये को बहता देख मौके पर मौजूद SDRF टीम के तैराक, आशिक अली, शिवम, व आपदा मित्र द्वारा बिना देरी किए कावड़िये को सुरक्षित बाहर निकाला, वहीं दूसरी ओर बैरागी कैंप में एक व्यक्ति नदी के बहाव में बह रहा था जहाँ घाट में मौजूद SDRF टीम के रमेश भट्ट व विजय खरोला, ने बह रहे व्यक्ति को सकुशल रेस्क्यू किया।

रेस्क्यू किए गए कावडियों का नाम पवन कुमार पुत्र श्री राजकुमार उम्र 29 साल, रोहतक हरियाणा
गिरीश कुमार, उम्र 45 (बैरागी कैंप घाट)

 

Do Read-

बीजापुर Bijapur में सीआरपीएफ CRPF जवानों ने उफनती नदी पार कर एक नवजात शिशु और उसकी मां को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया, जिले के उसूर ब्लाक में महिला व नवजात बच्चे को नदी पार कराते CRPF जवान

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *