दोस्त के साथ Waterfall पर गए युवक को Selfie लेना भारी पड़ गया, Selfie जान लेवा साबित हुई देखिए विडियो में हादसा | 🅱️ Navbharat News India
Rajasthan के चित्तौड़गढ़-कोटा मार्ग पर बेंगू में स्थित प्रसिद्ध जलप्रपात और पिकनिक स्पॉट मेनाल में जब भीलवाड़ा के भवानी नगर के रहने वाले दो दोस्त 26 वर्षीय कन्हैया लाल बैरवा और 17 वर्षीय अक्षय धोबी वहां पर पिकनिक मानाने के मूड में पहुंचे थे।
घटना उस समय हुई जब दोनों दोस्त पानी के तेज बहाव के बीच सेल्फी लेने के लिए पहुंचे, दोनों ने वहां बंधी लोहे की जंजीर को पकड़ रखा था और अपने मोबाइल फ़ोन से सेल्फी ले रहे तभी दोनों में से एक कन्हैया लाल का बेलेन्स बिगड़ गया और उसके हाथ से ज़ंजीर छूट गई और वह पानी के तेज बहाव के साथ बह गया और आगे करीब 150 फिट गहराई में जा गिरा।
लेकिन इस से पहले वहां मौजूद लोगों ने दोनों को पानी के बीच से निकाल लेने का प्रयास किया लेकिन वह एक ही की जान बचा पाए। हालांकि प्रशासनिक अधिकारी घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे और गोताखोरो की मदद से सर्च ऑप्रेशन भी चलाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured
जानकारी के अनुसार यह घटना दोपहर 12 बजे के करीब हुई। जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई और माहौल गम गीन हो गया। कुछ ही देर में उस जानलेवा घटना का एक चौका देने वाला वीडियों भी सामने आया जिसमे पूरी घटना साफ़ साफ़ देखी जा सकती है और ये भी देखा जा सकता है की कुदरत के सामने एक इंसान की क्या बिसात है,
किस तरह क्षण भर में एक जिंदगी पानी की लहरों के साथ बह गई, कैसे एक घर का चिराग लहरों के तेज बहाव में बुझ गया। शायद उसके घर वालों को तो ये पता भी नहीं होगा की जिस संतान को उन्होंने 26 सालों तक दिन ब दिन बड़े होते देखा और उसकी लम्बी उम्र की दुआ भी की हो गई वो कैसे सिर्फ एक सेल्फी लेने के जुनून की वजह से हमेशा के लिए उनसे दूर चला गया। उनके परिजनों को जो नुक्सान हुआ उसकी कोई भरपाई भी नहीं की जा सकेगी।
Do Read-