पवित्र श्रावण मास में भोले के भजन पर “कुत्ते” (Dog) श्वान का अद्भुत डांस, कभी गोल गोल घुमाने लगा, तो कभी दोनों पैरों पर उछलने लगा, तो कभी दुम हिलाने लगा, तो कभी जमीन पर लेटने लगा देखिए विडियो में सब-कुछ | 🅱 Navbharat News India
पांव में छाले, थकान और रास्ते की तमाम बाधाओं के बावजूद शिवभक्त बोल-बम बम-बम कहते हुए मंजिल की ओर बढ़ रहे हैं। इसके चलते सड़कें भगवा रंग में रंग गई हैं। कोई नन्हें शिशु के साथ कांवड़ लेकर आया है तो कोई हरिद्वार से जल लेकर हाईवे से गुजरा। आगे देखें इस कांवड़ यात्रा के अनोखे नजारे।
Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured
कांवड़ यात्रा के दौरान एक अजीब सा नजारा देखने को मिला अभी तक तो कांवड़ियों की तपस्या एवं भक्ति के चर्चे के बारे में जिक्र होता था मेरठ में भगवान भोलेनाथ के गाने पर एक पालतू काले कुत्ते ने डांस किया काले कुत्ते का डांस देखने को भीड़ हुई इक्कठा लगा जाम । कावड़ मार्ग पर भोले के भजन बजते ही काले कुत्ते ने नाचना किया शुरू । काले कुत्ते के मलिका का कहना है कि अक्सर भजन वाले गाने बजते ही नाचना कर देता है शुरू।
जानकारी के मुताबिक श्रावण मास में काले कुत्ते के मालिक पुरे श्रावण मास व्रत रखते हैं सिर्फ फलाहार एवं दुध का सेवन करते हैं उनका पालतू कुत्ता भी व्रत करता है उसे भी सिर्फ फल फ्रूट व दुध का सेवन कराते हैं।
Do Read-