WhatsApp पर हो रहा सबसे ज्यादा साइबर क्राइम, चौंकाने वाला खुलासा…
व्हाट्सएप, टेलीग्राम और इंस्टाग्राम साइबर क्रिमिनलों के लिये पसंदीदा प्लेटफॉर्म बनते जा रहा है। गृह मंत्रालय की 2023-24 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, इन प्लेटफॉर्म्स के जरिये बड़ी संख्या में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले सामने आये हैं। साल 2024 के पहले तीन महीनों में ही व्हाट्सएप के माध्यम से साइबर अपराध की 43,797 शिकायतें दर्ज की गईं।
वहीं, टेलीग्राम और इंस्टाग्राम के जरिये क्रमशः 22,680 और 19,800 शिकायतें मिली है। इस रिपोर्ट में “पिग बुचरिंग स्कैम” या “इन्वेस्टमेंट स्कैम” का खास जिक्र किया गया है। ज्यादातर बेरोजगार गृहणियों, युवाओं, छात्रों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को टारगेट किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक के स्पॉन्सर्ड विज्ञापनों का इस्तेमाल कर भारत में अवैध लोन ऐप्स को लॉन्च किया जा रहा है।
Subscribe to our Youtube channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured
गूगल के फ़ायरबेस डोमेन और एंड्रॉइड बैंकिंग मैलवेयर के जरिये भी साइबर क्रिमनलों ने अपना जाल फैला रखा है। इन खतरों से निपटने के लिए भारतीय साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) ने गूगल और फेसबुक के साथ साझेदारी की है। इसके तहत डिजिटल लेंडिंग ऐप्स और संदिग्ध फेसबुक पेजों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जा रही है।
Do Read-