आज प्रातः लगभग 6:50 पर मां Ganga Ji ने हनुमान जी को स्नान कराया। मां गंगा ने संगम तट स्थित बंधवा के लेटे हुए हनुमान जी को गंगा स्नान कराया देखिए विडियो | 🅱️ Navbharat News India

Ganga

आज प्रातः लगभग 6:50 पर मां Ganga Ji ने हनुमान जी को स्नान कराया। मां गंगा ने संगम तट स्थित बंधवा के लेटे हुए हनुमान जी को गंगा स्नान कराया देखिए विडियो | 🅱️ Navbharat News India

Prayagraj में संगम तट पर विश्व प्रसिद्ध बड़े हनुमान जी का मां Ganga ने स्नान करा दिया है। बुधवार सुबह करीब 6.50 पर गंगा का पानी मंदिर में प्रवेश कर गया जिसके बाद मंदिर के पंडितों और पुरोहितों ने वैदिक मंत्रों के साथ मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया और उनकी पूजा की। मां गंगा के बड़े हनुमान का जलाभिषेक करते ही पूरा मंदिर हर-हर गंगे और बजरंग बली की जय की जयजयकार से गूंज उठा। बड़े हनुमान के जलाभिषेक के साथ ही मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए हैं। इस दौरान मंदिर के महंत ने कहा कि मां गंगा ने संगम तट पर लेटे हनुमान जी को स्नान कराया है। उन्होंने कहा कि हमारी मान्यता है कि इस शुभ लक्ष्ण से पूरे विश्व में शांति रहेगी और ये शुभता का प्रतीक है।

अल सुबह जैसे ही गंगा जल मंदिर में प्रवेश हुआ वैसे ही मंदिर में चारों तरफ मां गंगा की जय, बजरंग बली की जय और हर-हर महादेव के जयकारे लगने लगे। मां गंगा ने लेटे हनुमान जी का जलाभिषेक कराया। जैसे ही गंगा का जल लेटे हनुमान जी तक पहुंचा वैसे ही हनुमान जी पर सफेद चादर डाल दी गई। बाढ़ रहने तक बड़े हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना बंद रहेगी। मान्यता है कि जब-जब गंगा लेटे हनुमान जी को स्नान कराती हैं तब उस साल में कोई प्राकृतिक आपदा नहीं आती और पूरे विश्व में शांति रहती है।

Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured

Prayagraj के बड़े हनुमान जी के मंदिर की देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मान्यता है। प्रयागराज आने वाले श्रद्धालु गंगा स्नान के बाद बड़े हनुमान जी के दर्शन जरूर करते हैं। कुभ, अर्ध कुंभ और हर महीने आने वाले माघमेला में स्नान करने के बाद श्रद्धालू बड़े हनुमान जी के दर्शन जरूर करते हैं।

 

Do Read-

दूध के Tanker में Truck ने मारी टक्कर Truck ड्राइवर की हुई मौत टैंकर से दूध गिरने के बाद दूध बटोरने लगे लोग, बर्तनों में भर कर घर ले गये दुध देखिए विडियो | 🅱️ Navbharat News India

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *