Diwali पर घर के बाहर जला रहे थे पटाखे, और फिर पालतू कुत्ता जलता हुआ पटाखा मुंह में दबाए घर ले आया, और फिर
एक शख्स अपने घर के बाहर सड़क पर पटाखा जलाता है। इतने में उसका पालतू कुत्ता उस जलते पटाखे को अपने मुंह में दबाए घर के अंदर चला जाता है। यह देख घर वाले भी डर जाते हैं और वह शख्स भी घबरा जाता है। जिसके तुरंत बाद ही वह शख्स बिना सोचें तुरंत पटाखे को उठाकर घर के बाहर लाकर रख देता है। इसके तुरंत बाद कुत्ता वापस उस पटाखे को लेकर अपने ही डॉग हाउस में घुस जाता है। कुत्ते के घुसने के बाद उस डॉग हाउस में थोड़ी देर तक आतिशबाजी होती रहती है। फिर जाकर पटाखे के बुझने पर कुत्ता डॉग हाउस से बाहर निकलता है। इस घटना से परिवार के लोगों में हलचल मच जाती।
Subscribe our You tube channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured
Do Read-