सर फायरिंग कर रहा है Police का फिल्मी स्टाइल में लाइव एनकाउंटर देखिए विडियो में घटनाक्रम | 🅱️ Navbharat News India
Police की लुटेरे से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गोली लगने से लुटेरा घायल हो गया। Police ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया। आरोपी के पास से छह मोबाइल फोन, चोरी की बाइक, तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ। एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि पुलिस टीम अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है। इसी क्रम में पुलिस की टीम बहलोलपुर गोलचक्कर के पास चेकिंग कर रही थी।
Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured
तभी एक बाइक पर संदिग्ध युवक आता दिखाई दिया। उसे रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा किया तो उसने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। वह भागते हुए अंडरपास के पास सर्विस रोड से सटे ग्रीन बेल्ट में पहुंच गया। पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की तो एक गोली बदमाश की टांग में जा लगी। घायल होने पर पुलिस टीम ने घेरकर आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी की पहचान जिला संत कबीर नगर के गांव बालूशासन के दीपक राय के रूप में हुई।
Follow Us On Instagram- https://www.instagram.com/navbharatnewsindia/
वह वर्तमान में सेक्टर-63 की छिजारसी कॉलोनी में रहता है। आरोपी के कब्जे से बरामद छह मोबाइल फोन के संबंध में पता चला कि यह विभिन्न स्थान से लूटे गए हैं। जांच में पता चला कि आरोपी के खिलाफ दिल्ली में 20 और नोएडा में 10 मुकदमे दर्ज हैं। उसके कब्जे से बरामद एक मोबाइल दो दिन पहले ही सेक्टर-62 मेट्रो स्टेशन के पास से लूटा गया था।
Join Our WhatsApp Channel For Latest Update- https://whatsapp.com/channel/0029VafIqE9JUM2ehU6MVB1i
Do Read-