शहर में था खौफ, वसूलता था रंगदारी, Police ने जब घर पर दबिश दी तो पूरा घर खंगालने के बाद, अंत में पलंग पेंटी चेक की तो आरोपी उसमें दुपका मिला देखिए विडियो | 🅱 Navbharat News India
नागदा Nagada पुलिस की जानकारी के अनुसार पुलिस Police को गोपनीय सूचना मिलने के बाद जब पुलिस राहुल के घर पहुंची तो तलाशी अभियान करीब आधे घंटे तक चला. इस दौरान किचन से लेकर छत और वॉशरूम तक को चेक किया गया लेकिन राहुल नहीं मिला उसका कुछ पता नहीं चला. इस बीच पुलिस जैसे ही घर के बाहर निकल रही थी तभी अचानक उनकी नजर वहां लगी पलंग पेटी पर पहुंची.
Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured
जब पुलिस ने पेटी को खुलवाया तो उसी पलंग के अंदर राहुल छिपा हुआ था. जिसे बाहर निकालकर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसे अपने साथ थाने ले गई. राहुल पर लोगों को जान से मारने की धमकी, मारपीट , जुआ, सट्टा, धमकाने जैसे मामलों का आरोपी है. उसके खिलाफ सात आपराधिक मामले दर्ज हैं थाना नागदा में आरोपी राहुल उर्फ काला के खिलाफ अपराध क्रमांक 314/2024 की धारा- 294, 323, 324, 327, 506, 34 भादवि में थाना नागदा और बिरलाग्राम पर मारपीट एवं अवैध रूप से जुआ सट्टा से संबंधित सात अपराध मामले दर्ज हैं
Do Read-