Rail

यूपी U.P में फिर हुआ रेल हादसा Rail accident, अमरोहा Amroha में मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतरे |🅱️ Navbharat News India

यूपी U.P में फिर हुआ रेल हादसा Rail accident, अमरोहा Amroha में मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतरे

Rail

मुरादाबाद से दिल्ली की तरफ जा रही मालगाड़ी अमरोहा रेलवे स्टेशन  के नजदीक पलट गई। इस वजह से मालगाड़ी के 10 डिब्बे बेपटरी हो गए और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि तेज धमाके के साथ मालगाड़ी के डिब्बे अचानक से बेपटरी हुए थे। हादसे के तुरंत बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए और उनकी तरफ से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

बुरी तरह क्षतिग्रस्त रेल ट्रैक Rail Track
जानकारी मिल रही है कि दो मालगाड़ी के डिब्बे केमिकल से भरे हुए थे, वही बाकी बचे डिब्बे खाली थे। इस हादसे की कई सारी तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर वायरल चल रही है जिन्हें देख समझ आ रहा है कि एक्सीडेंट भीषण था। इस हादसे की वजह से ही रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो चुका है, कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट करना पड़ा है।

https://www.youtube.com/channel/UCfRF2IVxvrpdbiBJ-SsepOQ

गोंडा में हुआ था भीषण हादसा
वही मुरादाबाद मंडल के रेलवे अधिकारी इस हादसे को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं। उनकी तरफ से अभी कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है, राहत की बात यह है कि किसी के भी जख्मी होने की खबर नहीं है। लेकिन इस तरह के रेल हादसे चिंता की बात है क्योंकि इनकी सख्या पिछले कुछ महीनों में बढ़ चुकी है।

कुछ दिन पहले ही यूपी के गोंडा में भी बड़ा रेल हादसा हुआ था। 15904 नंबर गाड़ी चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस चंडीगढ़ से गोरखपुर जा रही थी। हादसा मोतीगंज थाना क्षेत्र के पिकौरा गांव के पास हुआ। पौने तीन बजे के करीब 10 डिब्बे बेपटरी हुए। उस भीषण हादसे में दो लोगों की मौत हुई और कई घायल बताए गए।

 

Do Read-

गुजरात Gujarat के वडोदरा में स्कूल School में क्लासरूम की गिरी दीवार collapsed all , 6 बच्चे डेस्क समेत फर्स्ट फ्लोर पर गिरे, कंपा देने वाली घटना

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *