पापा की परियां व लाड़ले राजकुमारों की Rave Party, ड्रग्स व शराब के नशे में धुत छात्र और छात्राएं, पुलिस ने मारा छापा देखकर रह गई दंग, देखिए विडियो में सब-कुछ | 🅱️ Navbharat News India
नोएडा में एक सोसाइटी के फ्लैट में Rave Party पकड़ी गई है। थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के सेक्टर-94 की सुपरनोवा सोसाइटी में नामी कॉलेज के स्टूडेंट रेव पार्टी कर रहे थे, जिसको लेकर बवाल हो गया। नशे में धुत्त बच्चों ने बच्चों ने 19वें फ्लोर से शराब की फेंकी बोतलें नीचें फेंकी। जिससे सोसाइटी में हंगामा मच गया। इस पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस की चौंक गई। एक फ्लैट में करीब 50 बच्चे शराब और ड्रग्स पार्टी कर रहे थे। सोसाइटी के रेजिडेंट्स का आरोप हैं लड़के-लड़कियां ड्रग और शराब पार्टी की पार्टी कर रहे थे। जिनमें अलग अलग नामी कॉलेज के छात्र शामिल थे। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल की।
शराब की बोतलें और हुक्का बरामद
सोसाइटी के लोगों का आरोप है कि नशे की हालत में छात्र-छात्राओं ने उनके साथ जमकर अभद्रता की। इसके थाने में कॉल कर इस मामले की शिकायत कर दी। इसके बाद सेक्टर 126 पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने जैसे ही फ्लैट में छापेमारी की तो नजारा देखकर दंग रह गए। कम उम्र के युवा नशे में पूरी तरह से धुत थे। पुलिस ने सुपरनोवा सोसायटी के फ्लैट में छापेमारी कर पार्टी वाली जगह से पुलिस ने शराब की बोतलें और हुक्का भी बरामद किया है। पकड़े गए लड़के-लड़कियों से पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि नशे में धुत छात्र-छात्राओं पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा।
Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured
रेव पार्टी में शामिल होने के लिए लगती थी फीस
बताया जा रहा है कि नोएडा की इस रेव पार्टी में एंट्री के लिए व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाया गया है।सिंगल और कपल दोनों ही एंट्री के लिए फीस भी अलग-अलग थी। जानकारी के मुताबिक सिंगल एंट्री 500 और कपल एंट्री फीस 800 रुपए थी। पार्टी में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं तेज आवाज में अश्लील गानों पर जमकर नाचते और मौज-मस्ती करते थे। पार्टी में नशाखोरी के साथ ही अश्लीलता भी जमकर होती है। जिससे सोसायटी वाले परेशान हो जाते हैं।
बंद कमरे में अश्लीलता की सारी हदें पार
वीडियो में दर्जनों से अधिक छात्र-छात्राओं को देखा जा सकता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस की रेड के बाद फ्लैट में पार्टी कर रहे छात्रों के बीच हड़कंप मच गया है और सभी छात्र डरे और सहमे हुए नजर आ रहे हैं जहां मां-बाप कड़ी मेहनत करके बच्चों को बड़े-बड़े कॉलेजों में पढ़ने-लिखने के लिए भेजते हैं वहीं बच्चे पढ़ाई में ध्यान देने की बजाय इस तरह के कारनामों में शामिल हो जाते हैं। नामी यूनिवर्सिटी के बच्चों को इस तरह की हरकत करते देख हर कोई हैरान हो गया है।
क्या होती है Rave Party?
रेव पार्टी शराब, ड्रग्स, म्यूजिक, नाच गाना और सेक्स का कॉकटेल होता है। ये पार्टियां बड़े गुपचुप तरीके से आयोजित की जाती हैं और जिनको बुलाया जाता है वे लोग पार्टी के बारे में वे ‘सर्किट’ के बाहर के लोगों को जरा भी भनक नहीं लगने देते। नशीले पदार्थ बेचने वालों के लिए ये रेव पार्टियां धंधे की सबसे मुफीद जगह बन गई हैं। मुंबई, पुणे, खंडाला, पुष्कर और दिल्ली के आसपास के इलाके इन रेवियों के लिए बड़ी मुफीद जगह हैं। इन पार्टियों में आम लोगों के लिए कोई जगह नहीं है। धनकुबेरों के आवारा लड़के लड़कियों की कुत्सित वासनाएं पूरा करने के लिए रात के अंधेरों में इन पार्टियों का आयोजन किया जाता है।
Do Read-