उज्जैन Ujjain के उन्हेल Unhel में मोहर्रम moharram में ताजियों के बीच हनुमान चालीसा Hanuman Chalisa का पाठ मुहर्रम के जुलूस में गंगा-जमुनी तहजीब का गजब मिसाल
🅱 नवभारत न्यूज इंडिया
उज्जैन (Ujjain) जिले के उन्हेल (Unhel) में मोहर्रम के ताजिया जुलूस के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल देखने को मिली उन्हेल में कचहरी चौक पर नगर परिषद द्वारा उस्तादों के स्वागत समारोह के दौरान बैंड की धुन पर हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ किया गया। ताजिया जुलूस के दौरान वहां मौजूद सभी लोगों ने पुष्पवर्षा करके स्वागत किया। दरअसल, उज्जैन के पास उन्हेल में मोहर्रम के जुलूस का एक वीडियो सामने आया है।
https://www.youtube.com/channel/UCfRF2IVxvrpdbiBJ-SsepOQ
गंगा जमुनी तहजीब का यह बेमिसाल वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जुलूस का स्वागत किया जा रहा था। परिषद अध्यक्ष, पार्षदों और हिंदू समाज के लोगों ने जुलूस का फूलों की माला से स्वागत किया, जिस दौरान बैंड की धुन पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। हिंदू-मुस्लिम सहित सभी धर्मों के लोग देश को आगे बढ़ाएं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की सभी लोग तारीफ कर रहे हैं। उन्हेंल में मुस्लिम समाज के लोग भी दिल से हुए इस स्वागत की सराहना कर रहे हैं। मुस्लिम समाज का मानना है कि हिंदू-मुस्लिम सहित सभी धर्मों के लोग एक होकर देश हो आगे बढ़ाएं इसी से हम सभी की तरक्की होगी।..
Do Read-