Restaurant & Bar में Raid के दौरान डांस करते हुए 24 लड़कियां मिली, देह व्यापार गिरोह का पर्दाफाश | 🅱️ Navbharat News India
Mumbai दीक्षित कदम डी सी पी जोन 8 औऱ सहारा पोलिस स्टेशन की टीम ने मानव तस्करी निरोध प्रकोष्ठ ने जाल बिछाकर देसाई रेस्टोरेंट, बार अंधेरी ईस्ट मुंबई के रेस्टोरेंट-बार में रेड मारी और देह व्यापार गिरोह का पर्दाफाश किया, 24 युवतियों को बचाया।
Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured
पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनके तार कहं कहां जुड़े हुए है, पुलिस की टीम को देखकर बार में हड़कंप मच गया और वहां मौजूद लोगों ने भागने की कोशिश की. हालांकि, पुलिस की टीम ने घेराबंदी करते हुए देसाई रेस्टोरेंट एंड बार के मैनेजर, कैशियर और वहां मौजूद ग्राहकों को अपनी गिरफ्त में ले लिया,पुलिस अब आरोपियों से पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लड़कियों को कहां से लाया गया था और कितने समय से अवैध तरीके से डांस बार का संचालन हो रहा था, पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनके तार कहं कहां जुड़े हुए है।
Follow Us On Instagram- https://www.instagram.com/navbharatnewsindia/
Do Read-