शहर पर आसमानी आफत, सड़कें दरिया बनीं, Car भी पानी में बही, बारिश ने तांडव मचाया देखें वीडियो में | 🅱️ Navbharat News India
Rajasthan के प्रसिद्ध शहर बूंदी में रश रात मूसलाधार बारिश हुई। बूंदी शहर में बाढ़ के हालात बन गए शहर में स्थित नवल सागर झील रात की बारिश से ओवर फ्लो हो गई। बूंदी शहर की सड़कों पर पानी का सैलाब आ गया। दरिया की तरह पानी बहता नजर आया। लोग सोमवार सुबह सो कर उठे नहीं थे उसके पहले शहर बाढ़ से घिर गया और गलियों में खड़ी कारें और बैंड-बाजे खिलौनों की तरह बहते हुए नजर आए। जिन लोगों की बाढ़ की आहट से नींद खुली उन लोगों ने अपने मोबाइल फोन कैमरे में पानी के सैलाब की तस्वीरें रिकॉर्ड की।
कलेक्टर अक्षय कुमार ने बाढ़ के हालात और जिले भर में बारिश की और संभावना को देखते हुए सरकारी प्राइवेट स्कूलों में आज अवकाश घोषित कर दिया है। सरकारी स्कूलों में टीचर पहुंचेंगे।
Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured
बूंदी में लगातार 12 घंटे से ज्यादा तक बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों के घरों से लेकर सड़कों और सड़क से लेकर दुकानों तक, कई इलाके बुरी तरह डूब चुके हैं. बूंदी के नवल सागर और जेत सागर तालाब में पानी की आवक होने के चलते गेट खोलकर पानी की निकासी की गई.
भारी बारिश के चलते रिहायशी इलाकों के मकानों में पानी घुस गया है. जवाहर नगर और महावीर कॉलोनी में सड़क से लेकर मकान के अंदर कहीं 2 फीट तो कहीं 4 फीट तक पानी भरा हुआ है. हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि लोगों ने अब छत पर शरण ले ली है और छतों पर खड़े लोग यह पूरा मंजर देख रहे हैं. वहीं शहर में देर रात आए तेज बहाव से सड़क पर खड़ी गाड़ियां भी तिनके की तरह बढ़ गई
Do Read-