Auto Parts की दुकान में घुसी Scorpio, दो युवक घायल तेज स्लेटर दब जाने से हुई अनियंत्रित देखिए विडियो | 🅱️ Navbharat News India
Uttar Pradesh के मऊ जिले से में एक आटों पार्ट्स की दुकान में स्कॉर्पियो गाड़ी अचानक घुस गई। इस दुर्घटना के कारण दुकान में काउंटर पर बैठा व्यक्ति घायल हो गया। मामला घोसी कोतवाली क्षेत्र के मानिकपुर असना का है। मानिकपुर असना के ऑटो पार्ट्स की दुकान के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित होकर काउंटर तोड़ते हुए दुकान में घुस गई। इस दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है दुर्घटना में दुकान में मौजूद दो लोग घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured
मानिकपुर असना बाजार के किसान टायर घर एंड एलाइमेन्ट सेंटर पर पर मझवारा का एक युवक स्कॉर्पियो गाड़ी की टायर बदलवाने आया था। इस दौरान स्कॉर्पियो स्टार्ट कर युवक सीट पर बैठा। वह गाड़ी को आगे-पीछे करने की कोशिश कर रहा था। उसे एक पॉइंट पर रुकना था, लेकिन अचानक उसने एक्सलेटर को तेजी से दबा दिया। स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सीधे दुकान में घुस गई। दुकान के काउंटर पर बैठा मैकेनिक मुसाफिर और एक उसका सहयोगी मुहम्मद स्कॉर्पियो की चपेट में आ गया।

Do Read-