Shravan के महीने के में नदी में स्नान कर रहे महाराष्ट्र के युवक को डूबने से बचाया, वीडियो आया सामने | 🅱️ Navbharat News India
Shravan मास के चलते ओंकारेश्वर में श्रावण मास में बाबा ओंकार के दर्शन करने भारी भीड़ जुटी थी। इस दौरान यहां पहुंचने वाले कई श्रद्धालु नर्मदा मैया में डुबकी लगा रहे थे। तभी अचानक यहां के ब्रम्हपुरी घाट पर एक युवक डूबने लगा। हालांकि, गनीमत रही की जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे और यहां स्थित सभी घाटों पर एसडीआरएफ की टीम मौजूद थी।
Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured
युवक को डूबते देख एसडीआरएफ के जवान सचिन उपाध्याय तुरन्त नाविक गणेश वर्मा, अनिल वर्मा और विजय भोई के साथ मिलकर नदी की तेज धारा के बीच नाव के जरिए पहुंचे। जहां से डूब रहे युवक को रस्सी के सहारे नाव से पकड़ते हुए घाट तक सुरक्षित लेकर वापस आए। इस घटना का एसडीआरएफ के जवान सचिन ने एक वीडियो भी बनाया है। वहीं, मिली जानकारी के अनुसार युवक विजय निवासी महाराष्ट्र अपने साथियों के साथ तीर्थनगरी आया हुआ था। जहां वह स्नान करने के दौरान तेज बहाव के चलते गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।
Do Read-