Uttar Pradesh

चरित्र शंका के नाम पर तालिबानी सजा, युवती के घरवालों ने बर्बरता से पीटा युवक को

Uttar Pradesh

चरित्र शंका के नाम पर तालिबानी सजा, युवती के घरवालों ने बर्बरता से पीटा युवक को

उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh के बांदा में जहां कुछ लोगों द्वारा एक अर्धनग्न व्यक्ति की बेरहमी से लाठी डंडों से पिटाई इतनी पिटाई की गई कि उसकी इलाज के दौराम मृत्यु हो गई व्यक्ति के शरीर पर लोहे के बके और लाठी के निशान स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं. मारपीट के दौरान पीड़ित युवक रहम की भीख मांग रहा था. मृतक ने घटना के बाद हैलट अस्पताल में दम तोड़ दिया. व्यक्ति की मौत के बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने भी मामला पंजीकृत करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ससुराल गया था व्यक्ति दअरसल, हमीरपुर जनपद के सुमेरपुर थाना के मुहर गांव निवासी रामबालक 40 की ससुराल बांदा जनपद के पैलानी थाना क्षेत्र के कारिंदा डेरा में है. रामबालक के दो बच्चे है दोनो ससुराल में ही रह रहे थे पत्नी से विवाद चल रहा था. इसी बीच ससुराल के पडोश में रामबालक का किसी महिला से प्रेम प्रसंग हो गया. 10 दिन पूर्व वह बच्चों से मिलने के बहाने ससुराल पहुंचा.

https://youtube.com/@navbharatnewsindia?si=eMKsamzaAuXJROtG

इसी बीच वह मौका पाकर पडोस में अपनी प्रेमिका के पास पहुंच गया. जहां प्रेमिका के परिजनों ने रंगेहाथ पकड़ लिया. इसके बाद पडोसियों के साथ मिलकर रामबालक की बेरहमी से धार दार हथियारों से जमकर मारपीट कर लहूलुहान कर दिया. इसी बीच प्रमिका के बच्चे भी आ गए उन्होंने ने भी दोनो के साथ जमकर मारपीट की.

हैलट अस्पताल में करवाया था भर्ती बुरी तरह घायल रामबालक कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. इसके बाद किसी पडोसी ने पूरी घटना का वीडियो वायरल कर दिया. घटना का वायरल होने से हड़कंप मच गया. मृतक ने परिजनों ने बांदा जनपद के पैलानी व हमीरपुर जनपद के सुमेरपुर थाना में तहरीर दी है. आरोपी फरार बताये जा रहे हैं. हमीरपुर और बांदा पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Do Read-

बिश्नोई गैंग ( Bishnoi gang) ने बिहार Bihar के सांसद को दी धमकी, पप्पू यादव ने लॉरेंस को दी थी चुनौती

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *