Himachal में ताश के पत्ते की तरह, 4 मंजिला बिल्डिंग चंद सेकेंड में उफनती नदी में समा गई विडियो में सब-कुछ |🅱 Navbharat News India
हिमाचल Himachal प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों घनघोर बारिश का प्रकोप देखने को मिल रहा है. लगातार हो रही बारिश से कई पुल ढह रहे हैं, पहाड़ दरक रहे हैं. कई हाईवे तक क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिस कारण न जाने कितने की शहरों के रूट आपस में कट भी गए हैं. यही नहीं, बारिश का कहर रोजाना बढ़ता ही जा रहा है. भारी बारिश के कारण हिमाचल की बड़ी नदियों समेत न जाने कितनी ही छोटी-मोटी अन्य नदियां भी ऊफान पर हैं.
Follow Our Channel- https://www.youtube.com/@NavbharatNewsIndia/featured
ताजा मामले का विडियो जो सामने आया है उसमें दिखा कैसे एक चार मंजिला इमारत महज कुछ सेकंड के अंदर पार्वती नदी में समा गई. बिल्डिंग कहां गई पता ही नहीं चला.
जानकारी के मुताबिक शिमला जिले के रामपुर में भारी बारिश के कारण मची तबाही के बाद 36 लोग लापता हैं. यहां भी बादल फटा है. लापता 19 लोगों का अभी तक कुछ भी पता नहीं लग पाया है.
Do Read-